Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • अमित शाह ने किया ऐलान, चुनाव से पहले करेंगे ऐसा कुछ, जिससे विपक्ष में मच सकती है खलबली

अमित शाह ने किया ऐलान, चुनाव से पहले करेंगे ऐसा कुछ, जिससे विपक्ष में मच सकती है खलबली

रांची: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी का घोषणापत्र जारी कर दिया है. इस दौरान उन्होंने कहा कि बीजेपी झारखंड में कुशासन और भ्रष्टाचार को खत्म करेगी और मिट्टी, बेटी और रोटी की रक्षा करेगी. वहीं रैली को संबोधित करते हुए गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि झारखंड […]

Advertisement
Amit Shah announced that he will do something before the elections, which may create panic in the opposition.
  • November 3, 2024 12:56 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 months ago

रांची: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी का घोषणापत्र जारी कर दिया है. इस दौरान उन्होंने कहा कि बीजेपी झारखंड में कुशासन और भ्रष्टाचार को खत्म करेगी और मिट्टी, बेटी और रोटी की रक्षा करेगी. वहीं रैली को संबोधित करते हुए गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि झारखंड में यूसीसी जरूर लागू होगा.

 

एक मॉडल रखा है

 

गृह मंत्री ने यूसीसी का जिक्र करते हुए कहा, ”आदिवासियों का कोई अधिकार नहीं छीना जाएगा. उत्तराखंड में भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने देश के सामने एक मॉडल रखा है. इसमें हमने आदिवासियों को उनके रीति-रिवाज, मूल्य दिए हैं.” और उनके कानून।” यूसीसी से पूरी तरह बाहर रखा गया है। भाजपा देशभर में जहां भी यूसीसी लाएगी, वहां आदिवासियों को बाहर रखकर इसे लागू करेगी।  रांची में रैली को संबोधित करते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पर तंज कसा. उन्होंने कहा, ”झारखंड में यह चुनाव सिर्फ सरकार बदलने का चुनाव नहीं है, बल्कि झारखंड के भविष्य को सुरक्षित करने का भी चुनाव है. झारखंड की महान जनता को यह तय करना है कि उन्हें भ्रष्टाचार में डूबी सरकार चाहिए या विकास के पथ पर आगे बढ़ती पीएम मोदी के नेतृत्व वाली बीजेपी सरकार.

 

संख्या कम हो रही

 

हमें ऐसी सरकार चाहिए जो घुसपैठ से झारखंड की पहचान को खतरे में डाल दे या ऐसी भाजपा सरकार चाहिए जो सीमाओं की रक्षा करे ताकि परिंदा भी पर न मार सके. वहीं गृह मंत्री अमित शाह ने सीएम हेमंत सोरेन पर घुसपैठियों को पनाह देने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा, ”हेमंत सोरेन को घुसपैठियों में अपना वोट बैंक दिखता है. घुसपैठियों के कारण इस राज्य में आदिवासियों की संख्या कम हो रही है, जनसांख्यिकी बदल रही है और हेमंत सोरेन की सरकार अपने तरीके से खुश है. मैं आपसे वादा करता हूं कि अगर बीजेपी की सरकार आएगी तो घुसपैठियों को झारखंड से बाहर निकाल देगी. असम में भाजपा की सरकार आई और आज असम में घुसपैठ बंद हो गई है। हम रोटी, बेटी और मिट्टी तीनों की रक्षा करेंगे।

 

ये भी पढ़ें: मुसलमान का हो रहा है बोलबाला, Muslim देश के राष्ट्रपति होंगे मेहमान, क्या अब मचेगा बवाल!

Advertisement