September 21, 2024
  • होम
  • उत्तरकाशी बस हादसा : गृह मंत्री अमित शाह और सीएम धामी ने जताया दुख

उत्तरकाशी बस हादसा : गृह मंत्री अमित शाह और सीएम धामी ने जताया दुख

  • WRITTEN BY: Riya Kumari
  • LAST UPDATED : June 5, 2022, 9:21 pm IST

देहरादून, उत्तरकाशी बस हादसे में अब उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने ट्वीट कर दुख जताया है. साथ ही गृह मंत्री ने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री धामी से इस हादसे में घायलों के इलाज को लेकर अपील की है. बता दें, रविवार को इस हादसे में 17 लोगों के मारे जाने की खबर सामने आ रही है. जहां मध्यप्रदेश के पन्ना जिले से यमुनोत्री धाम जा रही 40 यात्री सवार बस उत्तरकाशी में जा गिरी.

गृह मंत्री ने जताया दुख

इस हादसे पर गृह मंत्री, अमित शाह ने ट्वीट कर लिखा, उत्तराखंड में श्रद्धालुओं की बस के खाई में गिरने की सूचना अत्यंत दुःखद है। इस पर मैंने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, जी से बात की है। स्थानीय प्रशासन व SDRF की टीमें बचाव कार्य में लगी हैं और घायलों को उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल ले जाया जा रहा है। NDRF भी शीघ्र वहाँ पहुँच रही है।

सीएम धामी ने भी जताया शोक

इस हादसे पर प्रदेश सीएम धामी ने ट्वीट कर लिखा, ‘उत्तरकाशी में हुई अत्यंत दु:खद दुर्घटना के दृष्टिगत आपदा कंट्रोल रूम पहुंचकर मैंने स्वयं स्थिति पर नजर बनाए रखी है। स्थानीय प्रशासन व SDRF की टीमें बचाव कार्य में लगी हैं और NDRF की टीम भी शीघ्र वहाँ पहुँच रही है।’

200 मीटर नीचे गिरी बस

उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में यह हादसा रविवार को हुआ. जहां उत्तरकाशी जिले में यात्रियों से भरी यह बस 200 मीटर गहरी खाई में गिर गई. जानकारी के अनुसार यह बस मध्य प्रदेश से आ रही थी. वहीं यह हादसा उत्तराखंड के डामटा से नौगांव के बीच रिखाऊं खड्ड के निकट हुआ. घटना की जानकारी मिलते ही उत्तरकाशी पुलिस और एसडीआरएफ की टीम को मौके पर पहुँच चुकी हैं जहां राहत बचाव् कार्य किया जा रहा है. अब तक कुल 17 लोगों के मृत होने की पुष्टि की गई है. उत्तरकाशी के एसपी द्वारा इस हादसे की पुष्टि की गई है. स्थानीय सूत्रों की मानें तो अब तक 6 से अधिक लोग इस हादसे में मारे जा चुके हैं. मरने वाले सभी यात्री मध्यप्रदेश के ही बताए जा रहे हैं. फिलहाल घटना में सभी यात्रियों को निकालने के लिए बड़ा रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है.

यह भी पढ़े-

KK की मौत पर बड़ा खुलासा: 2500 की क्षमता वाले हॉल में जुटे 5000 लोग, भीड़ हटाने के लिए छोड़ी गई गैस

Tags

विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन

लेटेस्ट खबरें