पटना: डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के सीबीआई वाले बयान पर निशाना साधा है. बता दें, गृह मंत्री ने मीडिया समूह के एक कार्यक्रम के दौरान गुरुवार को कहा था कि गुजरात में कथित फर्जी मुठभेड़ के मामले में कांग्रेस के नेतृत्व वाली UPA सरकार में CBI ने सत्ता का दुरूपयोग किया था. अमित शाह ने कहा था कि उस दौरान उन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को फंसाने का दाबाव बनाया जा रहा था. उन्होंने कहा था कि वह खुद सत्ता के दुरूपयोग के भुक्तभोगी हैं. इसी कड़ी में अब बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने उनपर निशाना साधा है.
अब गृह मंत्री के बयान पर पलटवार करते हुए बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने बयान दिया है. उन्होंने कहा कि अमित शाह के बयान से ये साफ होता है कि वो खुद भी एजेंसियों पर दबाव डाल रहे हैं. इस मामले को लेकर पटना में तेजस्वी यादव ने पत्रकारों से कहा, “मुझे नहीं पता यह सच है या नहीं लेकिन उन्होंने(अमित शाह) कहा है कि उनपर CBI ने ‘दबाव’ बनाया। मतलब वे मानते हैं कि इस समय वे भी एजेंसियों पर दबाव डाल रहे हैं।”
उन्होंने कहा कि सीबीआई कांग्रेस सरकार के दौरान कथित फर्जी मुठभेड़ मामले में मोदी जी को फंसाने के लिए मुझ पर दबाव बना रही थी। उन्होंने कहा कि इसके बावजूद भारतीय जनता पार्टी ने कभी हंगामा नहीं किया। इसके अलावा राहुल गांधी को लेकर गृहमंत्री ने कहा कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी ऐसे अकेले व्यक्ति नहीं हैं, जिन्हें अदालत ने दोषी ठहराया है या लोकसभा की सदस्यता गई है। उन्होंने कहा कि उच्च न्यायालय में जाने के बजाय राहुल हो-हल्ला करने की कोशिश कर रहे हैं और अपनी किस्मत के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दोष दे रहे हैं।
अमित शाह ने कहा कि राहुल गांधी को प्रधानमंत्री पर दोष मढ़ने की कोशिश करने के बजाय अपने आपको दोषी ठहराए जाने के खिलाफ लड़ने के लिए ऊपरी अदालत में जाना चाहिए। केंद्रीय गृहमंत्री ने कहा कि राहुल गांधी ने अपनी सजा पर रोक लगाने की अपील नहीं की है। यह किस तरह का अहंकार है। आप एहसान चाहते हैं। आप एक सांसद के रूप में बने रहना चाहते हैं और अदालत के समक्ष भी नहीं जाएंगे।
Adipurush Poster: ‘आदिपुरुष’ के नए पोस्टर में राम, सीता और लक्ष्मण के लुक पर उठे सवाल
2024 लोकसभा चुनाव में विपक्ष की भूमिका पर ममता बनर्जी का बड़ा बयान-” सबको एक होना होगा “
शिवराजपुर में किशोरी की मौत के मामले में खुलासा हुआ है कि युवक ने सेक्सवर्धक…
बीकानेर के महाजन थाना इलाके में स्थित सेना की फील्ड फायरिंग रेंज में बुधवार को…
YouTuber नलिनी उनागर ने पिछले तीन वर्षों में 8 लाख रुपये से अधिक का निवेश…
लोगों के ऊपर आज के समय में सेल्फी लेने का ऐसा क्रेज है, जिसके लिए…
भरी बाई जोशी की सोमवार को अचानक तबीयत खराब हो गई। परिवार के सदस्य उन्हें…
कोर्ट ने दिल्ली दंगों के आरोपी उमर खालिद को अंतरिम जमानत दे दी है। यह…