Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • JPNIC विवाद के बीच अखिलेश यादव ने नीतीश कुमार से कर दी बड़ी मांग, कहा केंद्र सरकार से समर्थन वापस ले

JPNIC विवाद के बीच अखिलेश यादव ने नीतीश कुमार से कर दी बड़ी मांग, कहा केंद्र सरकार से समर्थन वापस ले

नई दिल्ली: हर साल की तरह इस बार भी जय प्रकाश नारायण की जयंती को लेकर यूपी में सियासी उठा-पठक शुरू हो गई है. लखनऊ स्थित जेपीएनआईसी के गेट पर प्रशासन ने ऊंची टिन की दीवार लगा दी है. वहीं देर रात अचानक सपा अध्यक्ष मौके पर पहुंच गए. जिससे हड़कंप मच गया. अखिलेश यादव […]

Advertisement
Akhilesh Yadav
  • October 11, 2024 12:21 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 months ago

नई दिल्ली: हर साल की तरह इस बार भी जय प्रकाश नारायण की जयंती को लेकर यूपी में सियासी उठा-पठक शुरू हो गई है. लखनऊ स्थित जेपीएनआईसी के गेट पर प्रशासन ने ऊंची टिन की दीवार लगा दी है. वहीं देर रात अचानक सपा अध्यक्ष मौके पर पहुंच गए. जिससे हड़कंप मच गया. अखिलेश यादव ने योगी सरकार से सवाल पूछा कि यहां टिन की शेड क्यों लगाई गई. सरकार हमसें क्या छिपाना चाहती है.

सीएम योगी से पूछे सवाल

 

जेपीएनआईसी में सपा अध्यक्ष का आज कार्यक्रम होना है. इस दौरान गेट पर जिस तरह से टिन का शेड लगाया गया है. उसे लेकर सपा ने योगी सरकार को घेरा है। अखिलेश यादव ने पूछा कि योगी सरकार एक महापुरुष का सम्मान करने क्यों नहीं दे रही है. अखिलेश यादव ने बोला कि यह पहली बार नहीं है. प्रत्येक साल समाजवादी यहां जुटते थे और महापुरुष जेपी को माल्यार्पण करते थे. ये समाजवादियों का संग्रहालय है.

नीतीश सरकार समर्थन वापस लें

अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर लगाते हुए कहा कि माल्यार्पण नहीं करने दिया. बीजेपी हर अच्छा काम रोकती है. योगी सरकार ने हमें माल्यार्पण करने से रोका. इसलिए हमने सड़क पर माल्यार्पण कर दिया है. समाजवादी लोग हर साल जय प्रकाश नारायण की जयंती मनाते है. यह पुलिस कब तक खड़ी रहेगी. जयप्रकाश जी को हमलोग वहीं जाकर सम्मानित करके रहेंगे. योगी सरकार गूंगी बहरी तो है. परंतु अब दिखाई भी नहीं दे रहा है. यह विनाशकारी सरकार है. किसी भी अच्छी चीज को विनाश कर देती है. क्या साजिश है खुद त्योहार मना रहे हैं और हमें त्योहार नहीं मनाने दे रहे है. बिहार के मुख्मंत्री भी इसी आंदोलन से निकले हैं. जो सरकार जन्मदिन पर सम्मानित करने नहीं दे रहे हैं. उन्हें फौरन भाजपा से गठबंधन तोड़ लेना चाहिए.

ये भी पढ़े:

समाजवादियों के म्यूजियम JPNIC पर योगी ने लगाई टीन के शेड, देर रात पहुंचकर अखिलेश ने मचाया बवाल

Advertisement