CM Yogi Adityanath: लोकसभा चुनाव परिणाम को लेकर यूपी बीजेपी में सियासी बवाल मचा हुआ है। इसी बीच सीएम योगी को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। योगी को यह धमकी संगम नगरी प्रयागराज से दी गई है। आरोपी ने कहा कि वो 5 दिनों के अंदर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को बम से उड़ा देगा।
अनिरुद्ध पांडेय नाम के युवक ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर पोस्ट करके लिखा कि वह सीएम योगी को पांच दिनों के अंदर बम से उड़ा देगा। उसने धमकी देते हुए उत्तर प्रदेश पुलिस, यूपी STF, प्रयागराज के डीएम और पुलिस कमिश्नर को भी टैग कर रखा था।
प्रयागराज पुलिस ने मामले में तुरंत एक्टिव होते हुए आरोपी युवक के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया। आरोपी युवक को गिरफ्तार भी कर लिया गया है। युवक पहले से ही भाजपा से जुड़ा हुआ था और एबीवीपी में पदाधिकारी भी रह चुका है। युवक का कहना है कि फेमस होने के लिए उसने धमकी भरे मैसेज पोस्ट किया था।
बता दें कि पुलिस ने सराय इनायत पुलिस स्टेशन में बीएनएस की धारा 351 (3) और आईटी एक्ट की धारा 66 के तहत आरोपी युवक अनिरुद्ध पांडेय के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। युवक प्रयागराज के गंगानगर जोन के मालवा खुर्द गांव का रहने वाला बताया जा रहा। एक्स पर उसके 1200 फॉलोअर्स हैं। खुद को वह इलाहाबाद सेंट्रल यूनिवर्सिटी का पूर्व छात्र नेता बता रहा।
अरे दुखी क्यों हो? हमने बहुत अच्छा काम किया है…बीजेपी कार्यकर्ताओं का पीएम ने बढ़ाया हौसला
उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) ने डियो कैडर में सहायक ऑपरेटर और…
रेलवे भर्ती बोर्ड ने एक बार फिर भारतीयों का पिटारा खोल दिया है। बोर्ड ने…
महाराष्ट्र में छगन भुजबल के अजित पवार वाली एनसीपी के नेता भुजबल नई सरकार में…
रविचंद्रन अश्विन ने 2024 में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दौरान अचानक रिटायरमेंट लेने का फैसला किया…
गुरुवार को अंबेडकर विवाद को लेकर संसद में जबरदस्त हंगामा देखने को मिला। इस दौरान…
25 साल की सेवा पूरी करने के बाद कर्मी अपने गृह क्षेत्र के नजदीक जा…