बच्चों के माँ-बाप से चंदा वसूलने को लेकर बैकफुट पर बसवराज सरकार, वापस लिया फैसला

बेंगलुरु. प्राइमरी और हाई स्कूल के प्रबंधन के लिए बच्चों के माँ-बाप का चंदा देने का नियम कर्नाटक सराकार (Karnataka Govt) ने वापस ले लिया है, दरअसल पहले कर्नाटक सरकार ने पैरंट्स से हर महीने स्कूल के विकास के नाम पर 100 रुपये वसूलने का नियम लागू किया था. हालांकि विपक्ष और लोगों की आलोचना के बाद इस फैसले को वापस ले लिया गया, ये नियम 20 अक्टूबर को लागू किया गया था.

शनिवार को डिपार्टमेंट ऑफ पब्लिक एजुकेशन की तरफ से कहा गया कि तत्काल प्रभाव से 20 अक्टूबर 2022 को जारी किया गया आदेश वापस लिया जा रहा है, बता दें, इससे पहले विपक्ष के नेता सिद्धारमैया न भाजपा सरकार पर इस फैसले को लेकर निशाना साधा था. तब उन्होंने कहा था कि कर्नाटक की भाजपा सरकार स्कूल के गरीब छात्रों को परेशान कर रही है और सरकार के विभाग छात्रों से भी 40 फीसदी कमीशन लिया जा रहा है.

पूर्व मुख्यमंत्री ने साधा निशाना

इसके साथ ही पूर्व मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि उनकी सरकार जब सत्ता में थी तब छात्रों को खाना, दूध, यूनीफॉर्म, जूते और हॉस्टल की सुविधा बिना किसी शुल्क के देती थी, लेकिन अब यहाँ भाजपा की सरकार है जो कि छात्रों का पैसा भी ले लेना चाहती है. इसके साथ ही, उन्होंने ये भी कहा कि कर्नाटक प्रदेश कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष डीके शिवकुमार ने सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि भाजपा सरकार चलाने के लायक ही नहीं बची है. उन्होंने कहा कि स्कूल चलाने के लिए पैसे भी पैरंट्स से ही लेने पड़ रहे हैं इससे तो यही साफ़ होता है कि भाजपा सरकार चलाने में सक्षम नहीं है.

 

India vs Pakistan Playing XI: इन खिलाड़ियों के साथ मेलबर्न में उतरी है भारत और पाकिस्तान की टीम

Amitabh Bachchan Hospitalise: बॅालिवुड के सुपरस्टार अमिताभ बच्चन के बाएं पैर की कटी नस, पैर में लगे टांके

Tags

Basavaraj BommaicongressGovernment Schoolshindi newsIndia News In Hindijdskarnataka electionsKarnataka governmentNational News In HindiNews in HindiSiddaramaiahकर्नाटक चुनावकर्नाटक सरकारकांग्रेसजेडीएसबासवराज बोम्मईसरकारी स्‍कूलसिद्धारमैया
विज्ञापन