लखनऊ: उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले में देर रात ट्रक और ट्रेलर की आमने-सामने भीषण टक्कर हो गई. इसमें दोनों गाड़ियों के चालक समेत एक कंडक्टर की मौके पर ही मौत हो गई. इस बात की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों शवों को कड़ी मशक्कत के बाद गाड़ी से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया है. वहीं तीनों शवों में से सिर्फ एक शव की पहचान हुई है और पुलिस ने उसके परिजनों को इस बात की सूचना दे दी है. शेष दोनों शवों की पहचान कराने में पुलिस जुटी हुई है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक जगदीशपुर कोतवाली क्षेत्र के अयोध्या मार्ग स्थित थौरी गांव के निकट देर रात करीब 1 बजे तेज रफ्तार ट्रक और ट्रेलर की आमने सामने भीषण टक्कर हो गई. इसमें दोनों गाड़ियों के चालक समेत एक खलासी की मौत हो गई. ट्रक की रफ्तार इतनी तेज थी कि तीनों के शव गाड़ियों में फंस गए. वहीं स्थानीय ग्रामीणों ने इस बात की जानकारी पुलिस को दी।
इस बात की जानकारी मिलते ही जगदीशपुर एसएचओ राकेश सिंह दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और कड़ी मशक्कत के बाद गाड़ी में फंसे तीनों शवों को बाहर निकाला। वहीं खलासी की पहचान सुल्तानपुर जिले के बल्दीराय थाना क्षेत्र के रहने वाले मनोज मिश्रा के रूप में हुई है. पुलिस ने तत्काल इस बात की जानकारी उसके परिजनों को दे दी है. वहीं शेष दोनो शवों की पहचान अभी नही हो पाई है।
केंद्र सरकार बनाएगी LGBTQIA+ समुदाय के लिए समिति, जानिए किसकी होगी अध्यक्षता
सेना की महिला अधिकारी अब चलाएगीं तोप और रॉकेट,आर्टिलरी रेजीमेंट में पहले बैच को मिला कमीशन
इसकी वजह कुछ और नहीं बल्कि दोनों के बीच छिड़ा विवाद है, लेकिन हाल ही…
नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई हनी सिंह की डॉक्यूमेंट्री 'यो यो हनी सिंह : फेमस' उनकी…
सोशल मीडिया पर लोग खाने-पीने की चीजों के साथ अक्सर तरह-तरह के एक्सपेरिमेंट करते रहते…
सचिन मीना और सीमा हैदर का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें सीमा प्रेग्नेंसी…
दोनों टीमों के बीच तीसरा मैच गाबा में खेला गया, जो बारिश के कारण ड्रॉ…
मुजफ्फरपुर नगर थाना क्षेत्र के मुस्लिम क्लब रोड में एक किशोर के साथ मारपीट और…