Inkhabar logo
Google News
पकड़ा गया अमेठी कांड का आरोपी, कौन है चंदन वर्मा, क्यों बर्बाद हो गया शिक्षक का परिवार?

पकड़ा गया अमेठी कांड का आरोपी, कौन है चंदन वर्मा, क्यों बर्बाद हो गया शिक्षक का परिवार?

नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले में एक शिक्षक और उनके परिवार की हत्या ने सभी को झकझोर कर रख दिया. घटना इतनी बड़ी थी कि प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने संज्ञान लिया और कार्रवाई के सख्त निर्देश दिये. पुलिस ने इस हत्याकांड के आरोपी चंदन वर्मा को हिरासत में ले लिया है और उससे इस मामले में पूछताछ की जा रही है.बताया जा रहा है कि चंदन वर्मा बुलेट पर अकेले आया और घर में घुसकर सुनील, उसकी पत्नी और दो मासूम बेटियों को गोली मार दी. बताया जा रहा है कि चंदन ने अवैध पिस्तौल से सभी को गोली मारी.

चंदन ने चैट में लिखा-

पुलिस पूछताछ में पता चला कि जब चंदन सुनील के घर पहुंचा तो उसने दरवाजा खटखटाया और फिर शायद सुनील या उसकी पत्नी ने दरवाजा खोला. इसके बाद चंदन ने अवैध 32 बोर पिस्टल से फायरिंग शुरू कर दी, जिससे सुनील और पूनम की घर के आंगन में ही मौत हो गई. दूसरे कमरे में घुसकर चंदन ने सुनील की दोनों मासूम बेटियों को गोली मार दी और भाग गया. चंदन के व्हाट्सएप चैट को लेकर भी पुलिस को बड़ी जानकारी मिली है. चंदन ने चैट में लिखा था कि पांच लोगों की मौत हो जायेगी. आशंका है कि चारों की हत्या कर चंदन का आत्महत्या करने का भी इरादा था.

सुनील के पिता-सास ने लगाया था चंदन…

मृतक सुनील के पिता ने चंदन के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी है. सुनील की सास ने भी चंदन पर हत्या का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि चंदन उनकी बेटी को जान से मारने की धमकी देता था. क्योंकि उसकी बेटी ने चंदन के खिलाफ छेड़खानी का केस दर्ज कराया था और चंदन गांव के लोगों को मेरी बेटी को जान से मारने की धमकी देता था. चंदन छेड़खानी के मामले में सुलह का भी दबाव बना रहा था. जब चंदन छेड़खानी के मामले में जेल गया था, तब भी उसने उसे धमकी दी थी.

Tags

accused arrestedAmethi incidentamethi murderfour familyinkhabarinkhabar latest newsteacher's family ruinedtoday inkhabar hindi newsup newswho is Chandan Verma
विज्ञापन