Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • दिल्ली की सड़को पर दौड़ेगी अमेरिका की इलेक्ट्रिक बस, प्रदूषण से मिलेगी राहत

दिल्ली की सड़को पर दौड़ेगी अमेरिका की इलेक्ट्रिक बस, प्रदूषण से मिलेगी राहत

नई दिल्ली : राजधानी दिल्ली में प्रदूषण की समस्या को ध्यान में रखते हुए दिल्ली में अमेरिका की  इलेक्ट्रिक बसों को दौड़ाने का फैसला लिया है। बता दें, राजधानी दिल्ली में अधिक से अधिक बसों को उतारने की योजना है। केंद्र सरकार और राज्य सरकार के इस प्रयास से जल्द ही अमेरिका में बनी 10 […]

Advertisement
दिल्ली की सड़को पर दौड़ेगी अमेरिका की इलेक्ट्रिक बस, प्रदूषण से मिलेगी राहत
  • September 25, 2023 10:50 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

नई दिल्ली : राजधानी दिल्ली में प्रदूषण की समस्या को ध्यान में रखते हुए दिल्ली में अमेरिका की  इलेक्ट्रिक बसों को दौड़ाने का फैसला लिया है। बता दें, राजधानी दिल्ली में अधिक से अधिक बसों को उतारने की योजना है। केंद्र सरकार और राज्य सरकार के इस प्रयास से जल्द ही अमेरिका में बनी 10 हजार इलेक्ट्रिक बसें दिल्ली की सड़को पर दौड़ती नजर आएगी।

इलेक्ट्रिक बसें दुनिया में ला सकती है बदलाव

भारत में इलेक्ट्रिक बसें को दिल्ली की सड़कों पर उतारने की संभावना और भी तेज हो गई है। वहीं दिल्ली में आयोजित एक कार्य़क्रम में अमेरिका के राजदूत एरिक गार्सेटी शिरकत करेंगे। इस दौरान उन्होंने कहा हम जानते हैं कि इलेक्ट्रिक बसें दुनिया में बदलाव ला सकती है। बता दें, इलेक्ट्रिक बसें साउंडलेस, स्वच्छ हैं और वे कार्बन डाइऑक्साइड उत्सर्जन को कम करने में हमारी सहायता करती हैं।

यही बड़ा कारण है कि अमेरिका की सरकार भारत के शहरों की सड़को पर ज्यादा से ज्यादा इलेक्ट्रिक बसें उतारने के लिए भारत सरकार के साथ काम कर रही है। खास बात तो यह है कि एरिक गार्सेटी इस कार्यक्रम में भाग लेने के लिए इलेक्ट्रिक बस में सफर करते हुए कार्यक्रम में पहुंचे थे। उन्होंने कहा मेरे लिए भारत की इलेक्ट्रिक बस में बैठना बहुत रोमांचक था।

योजना का मुख्य लक्ष्य 10 हजार- ई बसों को खरीदना

इस कार्यक्रम में दिल्ली  सरकार के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत भी उपस्थित रहे। उन्होंने कहा अमेरिकी राजदूत एरिक गार्सेटी की बसें दुनिया बदल सकती हैं । परिवहन मंत्री ने एरिक गार्सोट की इस बात का समर्थन किया। उन्होंने कहा कि संयुक्त अमेरिका भारत में इलेक्ट्रिक गतिशीलता के विस्तार और भुगतान सुरक्षा तंत्र के लिए संयुक्त समर्थन प्रदान करेगी।

गौरतलाव  यह है कि इससे PM ई-बस सेवा योजना को बढ़ावा मिलेगा। इस योजना का मुख्य लक्ष्य 10 हजार- ई बसों को खरीदना है। इन बसों की खासियत है कि यह शून्य शोर के साथ शून्य कार्बन डाईऑक्साइड उत्सर्जन करती है। इससे काफी हद तक प्रदूषण को कम करने में मदद मिलती है।

ALSO READ 

Advertisement