Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • Ambala Accident : तेज रफ़्तार-लाउड म्यूजिक…जश्न मनाने जा रही गाड़ी की भिड़ंत, सामने आया Video

Ambala Accident : तेज रफ़्तार-लाउड म्यूजिक…जश्न मनाने जा रही गाड़ी की भिड़ंत, सामने आया Video

अम्बाला : हरियाणा के अंबाला कैंट में नए साल का जश्न मनाने जा रही कार भीषण हादसे का शिकार हो गई है. बीती रात तेज रफ्तार कार ट्रक में जा घुसी. इस भीषण टक्कर में एक युवक की मौत हो गई और दूसरा बुरी तरह घायल हो गया.जानकारी के अनुसार इस कार में पांच युवक […]

Advertisement
  • January 1, 2023 8:15 am Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

अम्बाला : हरियाणा के अंबाला कैंट में नए साल का जश्न मनाने जा रही कार भीषण हादसे का शिकार हो गई है. बीती रात तेज रफ्तार कार ट्रक में जा घुसी. इस भीषण टक्कर में एक युवक की मौत हो गई और दूसरा बुरी तरह घायल हो गया.जानकारी के अनुसार इस कार में पांच युवक सवार थे. गाड़ी में सवार 5 युवक गुरुग्राम से शिमला नए साल का जश्न मनाने के लिए जा रहे थे. इसी बीच यह कार हादसे का शिकार हो गई जहां इस हादसे से जुड़ा एक वीडियो भी सामने आया है.

एक की मौत

दरअसल पांच युवक गाड़ी में सवार होकर गुरुग्राम से शिमला नए साल का जश्न मनाने जा रहे थे. जैसे ही ये गाड़ी अंबाला कैंट के पास पहुंची तो उनकी गाड़ी आगे जा रही एक ट्रक में जा घुसी. हादसे काफी भयानक था इसका अंदाजा इस बात से ही लगाया जा सकता है कि गाड़ी के परखच्चे उड़ गए. इस हादसे में एक युवक की जान चली गई. युवक की पहचान दीपक के रूप में हुई है वहीं एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है. बाकि के तीनों युवकों को मामूली चोटें आई हैं.

रफ़्तार की वजह से हुआ हादसा

हादसे से जुड़ा एक खौफनाक वीडियो भी सामने आया है. दिल को झकझोर देने वाला यह वीडियो इन युवकों द्वारा ही बनाया जा रहा था. वीडियो में दिख रहा है तेज रफ्तार कार में तेज म्यूजिक चलाया गया है. इसी बीच यह गाड़ी सामने जा रहे एक ट्रक में जा घुसी. जानकारी के अनुसार घायलों का अंबाला कैंट सिविल हॉस्पिटल में इलाज के लिए लाया गया. सभी युवकों के परिजनों को सूचना दे दी गई है. सभी युवकों के परिजन सिविल हॉस्पिटल पहुंच गए हैं. हादसे का शिकार हुए युवक के भाई का कहना है कि गाड़ी की स्पीड ज्यादा थी और एक ट्रक में जा घुसी.

Russia-Ukraine War: पीएम मोदी ने पुतिन को ऐसा क्या कह दिया कि गदगद हो गया अमेरिका

Raju Srivastava: अपने पीछे इतने करोड़ की संपत्ति छोड़ गए कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव

Advertisement