Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • दिग्गज ई-कॉमर्स वेबसाइट ‘अमेजन’ में शुरू हुआ छटनी का दौर, भारत में 60 कर्मचारियों को निकाला

दिग्गज ई-कॉमर्स वेबसाइट ‘अमेजन’ में शुरू हुआ छटनी का दौर, भारत में 60 कर्मचारियों को निकाला

अमेरिका की दिग्गज ई-कॉमर्स कंपनी अमेजन ने भारत में छटनी करते हुए 60 कर्मचारियों को बाहर का रास्ता दिखा दिया है. अमेजन के शीर्ष अधिकारियों की मानें तो कंपनी ग्लोबल रीस्ट्रक्चरिंग के तहत कुछ बदलाव कर रही है. हालांकि अधिकारियों ने यह भी साफ किया कि इस प्रक्रिया में प्रभावित कर्मचारियों को जल्द अन्य कामों में लगाया जाएगा.

Advertisement
लाइटिंग फास्ट इंटरनेट वेब ब्राउजर, एमेजॉन
  • April 3, 2018 5:28 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्लीः अमेरिका की दिग्गज ई-कॉमर्स कंपनी अमेजन ने भारत में छटनी की शुरूआत कर दी है. इसी कड़ी में कंपनी ने पिछले हफ्ते करीब 60 कर्मचारियों को निकाल दिया. टाइम्स ग्रुप की खबर के अनुसार, अमेजन विभिन्न देशों में फैले अपने कारोबार की समीक्षा कर रहा है. इसी ग्लोबल रीस्ट्रक्चरिंग के तहत कंपनी ने भारत में भी छटनी शुरू कर दी है. कंपनी के दो कर्मचारियों ने बताया कि आने वाले दिनों में छटनी का यह आंकड़ा बढ़ सकता है.

अमेजन ने भी कर्मचारियों को बाहर का रास्ता दिखाए जाने की पुष्टि की है. अमेजन इंडिया के शीर्ष अधिकारियों ने बताया कि ग्लोबल रीस्ट्रक्चरिंग के मद्देनजर यह फैसला लिया गया है. अधिकारियों का कहना है कि हम चाहते हैं कि हम बिजनेस में हमेशा चुस्त-दुरुस्त बने रहें, इसके लिए हमें अपने साधनों का बेहतर इस्तेमाल करते हुए टीमों का सुनियोजित तरीके से निर्माण करने की जरूरत है. इस प्रक्रिया से कुछ कर्मचारियों पर प्रभाव पड़ा है लेकिन उन्हें जल्द दूसरे कामों में लगाया जाएगा. कंपनी की पॉलिसी से बेहतर तरीके से वाकिफ कर्मचारियों की मानें तो कंपनी ने 25 फीसदी कर्मचारियों को परफॉर्मेंस इंप्रूवमेंट प्लान (PIP) में डाला है.

गौरतलब है कि फरवरी में अमेजन ने अपने सिएटल स्थित मुख्यालय से कुछ कर्मचारियों की छटनी की थी. इकोनॉमिक टाइम्स ने उस वक्त अपनी रिपोर्ट में कहा भी था कि इसका असर भारत सहित उसके दुनियाभर के कामकाज पर देखने को मिल सकता है. हालांकि कंपनी यह दावा कर रही है कि बिजनेस बढ़ाने की दिशा में उन कर्मचारियों को जल्द अन्य कामों में लगाया जाएगा. बताते चलें कि दिसंबर 2016 में अमेजन के कुल कर्मचारियों की संख्या करीब 3.4 लाख (देश-विदेश में) के करीब थी, जो 2017 के आखिरी तक बढ़कर 5.6 लाख पहुंच गई.

Xiaomi Redmi 5 Sale: आज सिर्फ यहां होगी सेल, ग्राहकों को मिलेंगे ये ऑफर्स

Tags

Advertisement