जम्मू. अमरनाथ यात्रा को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है. दरअसल पवित्र यात्रा के लिए श्रद्धालुओं की संख्या प्राप्त न होने की वजह से जम्मू से यात्रा को स्थगित कर दिया गया है. अधिकारियों ने इस मामले में कहा है कि जब आधार शिविर में दूसरे श्रद्धालु पहुंचना शुरु कर देंगे तो अमरनाथ यात्रा को फिर से शुरु किया जा सकता है.
हालांकि अधिकारियों ने यह भी बताया कि शिव भगवान के दर्शन के लिए भगवती नगर आधार शिविर से 449 श्रद्धालुओं के पांचवे जत्थे के रवाना होने के साथ सुगमता से बूढ़ा अमरनाथ यात्रा जारी है. अधिकारियों के मुताबिक, आधार शिविर से सोमवार को सिर्फ 43 श्रद्धालुओं का एक छोटा जत्था ही अमरनाथ यात्रा के लिए रवाना हुआ था.
अधिकारियों के अनुसार, यात्रा के लिए कोई श्रद्धालु नहीं पहुंचने पर इस समय यात्रा को स्थगित करने का निर्णय लिया गया है. उन्होंने आगे बताया कि अगर 26 अगस्त को यात्रा के खत्म होने से पहले श्रद्धालु पहुंचे तो यात्रा फिर शुरु कर दी जाएगी. बता दें कि बीते 28 जून को 60 दिवसीय अमरनाथ यात्रा की बालटाल और पहलगाम के मार्गों से शुरुआत हुई थी.
लेकिन पिछले 1 पखवाड़े से श्रद्धालुओं संख्या लगातार कम होती जा रही है. करीब 2,83,140 श्रद्धालु सोमवार देर शाम तक पवित्र अमरनाथ गुफा दर्शन कर चुके हैं. बता दें कि जम्मू कश्मीर स्थित अमरनाथ की गुफा में शिवलिंग दर्शन करने हेतु हर वर्ष लाखों श्रद्धालु इकट्ठा होते है. 60 दिनों तक चलने वाली पवित्र अमरनाथ यात्रा में बर्फानी बाबा का शिवलिंग देखने के लिए लाखों श्रद्धालु अमरनाथ की पवित्र गुफा में दर्शन करने पहुंचते हैं.
अमरनाथ यात्रा से पहले भारी बर्फबारी, गुफा में बर्फानी बाबा का शिवलिंग तैयार
UGC द्वारा प्रस्तुत नए मसौदे के अनुसार, उद्योग के विशेषज्ञों के साथ-साथ लोक प्रशासन, लोक…
अग्निवीर रैली का कार्यक्रम 10 जनवरी 2025 से शुरू होकर 19 जनवरी 2025 तक चलेगा।…
एलन मस्क ने साल 2022 में ट्विटर खरीदने के बाद इसका नाम बदलकर एक्स कर…
तिरुपति/विशाखापट्टनम। आंध्र प्रदेश के तिरुपति बालाजी मंदिर में हुई भगदड़ की घटना में मरने वालों…
प्रीतिश नंदी के निधन से बॉलीवुड में शोक की लहर दौड़ गई है। इस बीच…
POCO कंपनी ने बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार को अपना ब्रांड एंबेसडर बनाया है। कंपनी का…