श्रीनगर: अमरनाथ यात्रा से पहले नेशनल हाईवे-44 पर मरम्मती का कार्य कराया जाएगा जिससे 48 घंटे तक हाईवे बंद रहेगी. इस बात की जानकारी रामबन के डिप्टी कमिश्नर बसीर-उल-हक चौधरी ने दी है. उन्होंने बताया कि बनिहाल और नाशरी के बीच मरम्मत का काम किया जाएगा. रिपोर्ट के मुताबिक डिप्टी कमिश्नर ने बताया कि हाईवे […]
श्रीनगर: अमरनाथ यात्रा से पहले नेशनल हाईवे-44 पर मरम्मती का कार्य कराया जाएगा जिससे 48 घंटे तक हाईवे बंद रहेगी. इस बात की जानकारी रामबन के डिप्टी कमिश्नर बसीर-उल-हक चौधरी ने दी है. उन्होंने बताया कि बनिहाल और नाशरी के बीच मरम्मत का काम किया जाएगा.
रिपोर्ट के मुताबिक डिप्टी कमिश्नर ने बताया कि हाईवे पर ट्रैफिक विशेषकर अमरनाथ यात्रा के समय सरल हो सके, इसके लिए मरम्मती का कार्य कराया जाएगा. डिप्टी कमिश्नर ने जनाशरी और बनिहाल के बीच एनएच-44 के महत्वपूर्ण स्पॉट का दौरा करने के बाद यह बात कही है. वहीं इस संबंध में रामबन के डीसी ने बताया कि दोनों के बीच 17 स्पॉट पाए गए, जिनकी मरम्मत करना बेहद जरूरत है.
इस उच्च स्तरीय टीम में एसएसपी ट्रैफिक एनएचडब्ल्यू रोहित बसोत्रा, रामबन पुलिस के एसएसपी अनुज कुमार और एनएचएआई के अधिकारी मौजूद थे. उन्होंने एनएच-44 के उन स्पॉट का दौरा किया, जहां पूरी तरह से क्षतिग्रस्त है. उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि वे निर्बाध ट्रैफिक सुनिश्चित करें. डिप्टी कमिश्नर ने एनएच-44 पर चल रहे कंस्ट्रक्शन की भी समीक्षा की और कहा कि यहां चार लेन की परियोजना है जिसका लक्ष्य पर्यटकों, यात्रियों और स्थानीय लोगों की परेशानी मुक्त कराना है.
यह भी पढ़े-