अमरनाथ हादसे में 15 लोगों की मौत, हेल्पलाइन नंबर जारी

श्रीनगर, जम्मू-कश्मीर से बादल फटने की खबर सामने आ रही है, बताया जा रहा है कि बादल अमरनाथ गुफा के पास ही फटा है. इसमें कई लोगों के हताहत होने की खबर है, खबर है कि इस हादसे 15 लोगों की मौत हो गई है. हालांकि अब तक घायलों की संख्या का पता नहीं चल […]

Advertisement
अमरनाथ हादसे में 15 लोगों की मौत, हेल्पलाइन नंबर जारी

Aanchal Pandey

  • July 8, 2022 10:06 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

श्रीनगर, जम्मू-कश्मीर से बादल फटने की खबर सामने आ रही है, बताया जा रहा है कि बादल अमरनाथ गुफा के पास ही फटा है. इसमें कई लोगों के हताहत होने की खबर है, खबर है कि इस हादसे 15 लोगों की मौत हो गई है. हालांकि अब तक घायलों की संख्या का पता नहीं चल सका है. वहीं, बादल फटने के बाद मौके पर एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीम राहत और बचाव कार्य में जुटी गई हैं.

बादल फटने के बाद सैलाब टैंटों के बीच से बहने लगा था, जिसके बाद श्रद्धालुओं के बीच हाहाकार मच गया है, इस हादसे में 35 लोगों के लापता होने की खबर है.

हेल्पलाइन नंबर जारी

फिलहाल, अमरनाथ में राहत और बचाव कार्य में जुटीं टीमें देख रही हैं कि कुछ लोग बह तो नहीं गए. जानकारी के मुताबिक, यहां बालटाल के रास्ते पर भी आईटीबीपी और एनडीआरएफ की टीम लगाई थी. उस जगह पर मौजूद सभी लोगों को सुरक्षित निकालने की कोशिश की जा रही है. श्राइन बोर्ड की ओर से हेल्प लाइन भी जारी कर दिया गया है, जिससे जिनके परिजन वहां गए हैं, वो उस नंबर के जरिए अपने परिजनों की जानकारी ले सकें. ये हेल्पलाइन नंबर इस प्रकार है-

एनडीआरएफ : 011-23438252, 011-23438253
कश्मीर डिविज़नल हेल्पलाइन : 0194-2496240
श्राइन बोर्ड हेल्पलाइन : 0194-2313149

रिपोर्ट्स के मुताबिक, आज करीब 8-10 हजार लोग यात्रा में शामिल थे. भक्तों में उत्साह बढ़ा हुआ था, इसी बीच ये दुखद घटना हो गई है. अमरनाथ गुफा के पास बादल फटने से 15 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 30 से 40 लोग लापता बताए जा रहे हैं. एनडीआरफ की टीम के एक सदस्य ने बताया कि, बादल फटने की सूचना मिली थी. फिलहाल एक टीम पवित्र गुफा के पास ही है.

Shinzo Abe Passes Away: जापान के पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे का निधन, सुबह हुआ था हमला

Advertisement