श्रीनगर, जम्मू-कश्मीर से बादल फटने की खबर सामने आ रही है, बताया जा रहा है कि बादल अमरनाथ गुफा के पास ही फटा है. इसमें कई लोगों के हताहत होने की खबर है, खबर है कि इस हादसे 15 लोगों की मौत हो गई है. हालांकि अब तक घायलों की संख्या का पता नहीं चल […]
श्रीनगर, जम्मू-कश्मीर से बादल फटने की खबर सामने आ रही है, बताया जा रहा है कि बादल अमरनाथ गुफा के पास ही फटा है. इसमें कई लोगों के हताहत होने की खबर है, खबर है कि इस हादसे 15 लोगों की मौत हो गई है. हालांकि अब तक घायलों की संख्या का पता नहीं चल सका है. वहीं, बादल फटने के बाद मौके पर एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीम राहत और बचाव कार्य में जुटी गई हैं.
बादल फटने के बाद सैलाब टैंटों के बीच से बहने लगा था, जिसके बाद श्रद्धालुओं के बीच हाहाकार मच गया है, इस हादसे में 35 लोगों के लापता होने की खबर है.
फिलहाल, अमरनाथ में राहत और बचाव कार्य में जुटीं टीमें देख रही हैं कि कुछ लोग बह तो नहीं गए. जानकारी के मुताबिक, यहां बालटाल के रास्ते पर भी आईटीबीपी और एनडीआरएफ की टीम लगाई थी. उस जगह पर मौजूद सभी लोगों को सुरक्षित निकालने की कोशिश की जा रही है. श्राइन बोर्ड की ओर से हेल्प लाइन भी जारी कर दिया गया है, जिससे जिनके परिजन वहां गए हैं, वो उस नंबर के जरिए अपने परिजनों की जानकारी ले सकें. ये हेल्पलाइन नंबर इस प्रकार है-
Emergency helpline numbers are active in view of the cloudburst that happened today in the lower reaches of the Amarnath cave in J&K
NDRF: 011-23438252, 011-23438253
Kashmir Divisional Helpline: 0194-2496240
Shrine Board Helpline: 0194-2313149 pic.twitter.com/dpaLzFFKT8— ANI (@ANI) July 8, 2022
एनडीआरएफ : 011-23438252, 011-23438253
कश्मीर डिविज़नल हेल्पलाइन : 0194-2496240
श्राइन बोर्ड हेल्पलाइन : 0194-2313149
रिपोर्ट्स के मुताबिक, आज करीब 8-10 हजार लोग यात्रा में शामिल थे. भक्तों में उत्साह बढ़ा हुआ था, इसी बीच ये दुखद घटना हो गई है. अमरनाथ गुफा के पास बादल फटने से 15 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 30 से 40 लोग लापता बताए जा रहे हैं. एनडीआरफ की टीम के एक सदस्य ने बताया कि, बादल फटने की सूचना मिली थी. फिलहाल एक टीम पवित्र गुफा के पास ही है.
Shinzo Abe Passes Away: जापान के पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे का निधन, सुबह हुआ था हमला