श्रीनगर, दो दिन पहले अमरनाथ गुफा के पास अचानक बादल फटने के बाद बाढ़ आने से 16 लोगों की मौत हो गई थी. इस हादसे में कई लोग लापता हो गए थे. इस दुर्घटना के बाद फिलहाल अमरनाथ यात्रा रोक दी गई है. रविवार को एक बार फिर इस इलाके में भारी बारिश शुरू हो […]
श्रीनगर, दो दिन पहले अमरनाथ गुफा के पास अचानक बादल फटने के बाद बाढ़ आने से 16 लोगों की मौत हो गई थी. इस हादसे में कई लोग लापता हो गए थे. इस दुर्घटना के बाद फिलहाल अमरनाथ यात्रा रोक दी गई है. रविवार को एक बार फिर इस इलाके में भारी बारिश शुरू हो गई है, वहीं, सेना की तरफ से लापता 40 लोगों की तलाश में अभियान चलाया जा रहा है.
जानकारी के मुताबिक, पवित्र अमरनाथ गुफा इलाका, बालटाल और पंजतरणी समेत अन्य जगहों पर फिर से तेज़ बारिश शुरू हो गई है. बता दें कि अमरनाथ यात्रा पहले ही शुक्रवार शाम को स्थगित कर दी गई थी, इसके अलावा, बादल फटने की घटना के बाद लापता लोगों की तलाश में अभियान चलाया जा रहा है.
बता दें कि अमरनाथ गुफा के पास शुक्रवार को बादल फटने से आई बाढ़ से पानी भर गया था. बादल फटने की घटना के कारण अब तक 16 लोगों की मौत हो गई है। मृतकों में 7 पुरूष और 6 महिलाएं हैं। दो अन्य शवों की अभी पहचान की जानी है. बताया जा रहा है कि इस घटना में लगभग 65 लोग घायल हुए, जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है.
रिपोर्ट्स के मुताबिक इस हादसे की वजह से अमरनाथ यात्रा को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है. अब यात्रा को बचाव अभियान पूरा हो जाने के बाद ही बहाल करने का निर्णय लिया जाएगा, फिलहाल दोनों रास्तों बालटाल और पहलगाम से यात्रा बंद है. बता दें कि तीन जुलाई को ही अमरनाथ यात्रा शुरू हुई थी, जिसे अब रोक दिया गया है.