• होम
  • राज्य
  • यूपी के साथ-साथ राजस्थान में भी पक रही सियासी खिचड़ी, शर्मा जी के हाथ से जाएगी सीएम की कुर्सी?

यूपी के साथ-साथ राजस्थान में भी पक रही सियासी खिचड़ी, शर्मा जी के हाथ से जाएगी सीएम की कुर्सी?

जयपुर। लोकसभा चुनाव-2024 में बीजेपी को जिन राज्यों में अपेक्षा के मुताबिक परिणाम नहीं मिले उनमें राजस्थान भी शामिल है। 2014 और 2019 के आम चुनाव में राज्य की सभी 25 सीटों पर जीत हासिल करने वाली भाजपा इस चुनाव में 14 सीट ही जीत सकी। चुनावी नतीजे आने के बाद से राज्य के सीएम […]

भजनलाल शर्मा
inkhbar News
  • July 20, 2024 11:33 am Asia/KolkataIST, Updated 8 months ago

जयपुर। लोकसभा चुनाव-2024 में बीजेपी को जिन राज्यों में अपेक्षा के मुताबिक परिणाम नहीं मिले उनमें राजस्थान भी शामिल है। 2014 और 2019 के आम चुनाव में राज्य की सभी 25 सीटों पर जीत हासिल करने वाली भाजपा इस चुनाव में 14 सीट ही जीत सकी। चुनावी नतीजे आने के बाद से राज्य के सीएम भजनलाल शर्मा निशाने पर हैं। पार्टी के अंदर उनके नेतृत्व को लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं। राजस्थान में पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे की सक्रियता अचानक बढ़ गई है।

राज्य में होगा नेतृत्व परिवर्तन?

जयपुर के सियासी गलियारों में चर्चा है कि आम चुनाव में उम्मीद के मुताबिक परिणाम ना मिलने से बीजेपी नेतृत्व भजनलाल शर्मा से नाराज है। चर्चा ऐसी भी है कि राज्य में सरकार और संगठन के स्तर पर बड़े बदलाव हो सकते हैं। वसुंधरा राजे की सक्रियता बढ़ने से राज्य में सियासी हलचल बढ़ी हुई है। बताया जा रहा है कि पार्टी आलाकमान ने राजस्थान बीजेपी नेताओं से रिपोर्ट मांगी है। इसके बाद कोई बड़ा एक्शन लिया जा सकता है।

लोकसभा चुनाव के परिणाम-

कुल सीटें- 25
बीजेपी- 14 सीट
कांग्रेस- 8 सीट
सीपीआई(एम)- 1 सीट
आरएलपी- 1 सीट
भारत आदिवासी पार्टी-1 सीट