मुसलमानों को भारत में रहने देना सबसे बड़ी गलती, गिरिराज सिंह का विवादित बयान 

Giriraj Singh on Tauqeer Raza: केंद्रीय मंत्री और बेगूसराय के सांसद गिरिराज सिंह ने तौकीर राजा के धर्म परिवर्तन कराने वाले बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि उनको सबक सिखाना जरूरी है.  उन्होंने कहा कि भारत का जब विभाजन हुआ तब अगर मुसलमानों को यहां रहने नहीं दिया गया होता तो आज यह दिन नहीं देखना पड़ता. 

मुसलामानों को रोकना गलती

जब देश का विभाजन किया गया था. तो मुसलमानों को यहां साजिश के तहत रोका गया, जिससे आज मुसलमान देश में ऐसी स्थिति पैदा कर सकें. आगे उन्होंने कहा यह गलती हुई है कि जब देश का विभाजन धर्म के आधार पर किया गया था. उसके बावजूद मुसलमानों को यहां रहने क्यों दिया गया.

 

5 जोड़ों को इस्लाम कबूल कराएंगे तौकीर रजा

बता दें कि तौकीर रजा ने हाल ही में ऐलान करते हुए कहा कि वे 21 जुलाई को पांच जोड़ों का इस्लाम में धर्म परिवर्तन करवाने वाले हैं. तौकीर रजा ने बताया कि पांच हिंदू लड़के-लड़कियों का धर्म परिवर्तन करवाएंगे उसके बाद उनका निकाह करवाया जाएगा.मौलाना ने बताया कि निकाह करवाने के लिए जिला प्रशासन से इजाज़त मांगी गई है.

हिंदुओं का इम्तिहान न लें 

गिरिराज सिंह ने तौकीर रजा को चेतावनी देते हुए कहा कि वे हिंदुओं का इम्तिहान न लें, बहुत जल्दी यह विस्फोट होगा. गिरिराज सिंह ने हाल ही में सुप्रीम कोर्ट के मुस्लिम महिलाओं को भत्ता देने के फैसले का जिक्र करते हुए पूछा कि इस पर ममता बनर्जी, राहुल गांधी और अखिलेश यादव इस मामले पर चुप क्यों हैं. ममता बनर्जी पर गिरिराज सिंह ने आरोप लगाते हुए कहा कि वह बंगाल को बांग्लादेश और पाकिस्तान बनाने की तैयारी कर रही हैं. हिंदुओं पर ममता बनर्जी को भरोसा नहीं है. अब अगर देश में कोई नया राज्य बनेगा तो वह मुस्लिम प्रदेश बनाया जाएगा. 

ये भी पढ़े :दिल्ली से लेकर यूपी तक सियासी हलचल तेज, मौर्य-चौधरी नड्डा से क्यों मिले?

Tags

giriraj singhhindi newsinkbhar newsReligion changetauqueer raja
विज्ञापन