Alliance: कांग्रेस और सपा के गठबंधन पर डिंपल यादव की पहली प्रतिक्रिया, कही ये बात

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में सपा और कांग्रेस के अलायंस में दरार के दावों के बीच मैनपुरी से सपा सांसद डिंपल यादव की पहली प्रतिक्रिया सामने आई है. डिंपल यादव ने कहा कि वरिष्ठ नेता से लगातार बातचीत चल रही है. अगर गठबंधन होगा तो आपको जरूर बताया जाएगा. वहीं कांग्रेस नेता केसी वेणुगोपाल ने कहा […]

Advertisement
Alliance: कांग्रेस और सपा के गठबंधन पर डिंपल यादव की पहली प्रतिक्रिया, कही ये बात

Deonandan Mandal

  • February 20, 2024 5:43 pm Asia/KolkataIST, Updated 9 months ago

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में सपा और कांग्रेस के अलायंस में दरार के दावों के बीच मैनपुरी से सपा सांसद डिंपल यादव की पहली प्रतिक्रिया सामने आई है. डिंपल यादव ने कहा कि वरिष्ठ नेता से लगातार बातचीत चल रही है. अगर गठबंधन होगा तो आपको जरूर बताया जाएगा. वहीं कांग्रेस नेता केसी वेणुगोपाल ने कहा कि फिलहाल बातचीत चल रही है. फाईनल स्टेज में गठबंधन है और हमारी गठबंधन टीम पूरी तरह से काम कर रही है।

इसके अलावा डिंपल यादव ने कहा कि चुनाव के दौरान स्वामी प्रसाद मौर्य सपा में आए थे, लेकिन वे चुनाव नहीं जीत पाए थे, हमने फिर भी उन्हें एमएलसी बनाकर विधानसभा भेजा और पार्टी उनका हमेशा सम्मान करती आई है।

कांग्रेस ने दी सफाई

आज सुबह से ही इस पर कांग्रेस नेताओं के सफाई वाले बयान आते दिखे. वहीं कांग्रेस मुख्यालय में मौजूद पार्टी महासचिव केसी वेणुगोपाल ने इंडिया गठबंधन की सीट शेयरिंग को लेकर कहा है कि यह अंतिम चरण में है, इसे किसी भी समय में अंतिम रूप दिया जा सकता है. फिलहाल बातचीत जारी है. वहीं लोकसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने समाजवादी पार्टी से 17 सीटों के अलावा देवरिया, अमरोहा, बहराइच सीट भी मांगी थी. वहीं समाजवादी पार्टी ने देवरिया और अमरोहा सीट देने की हामी भरी, लेकिन बहराइच नहीं दिया।

Sandeshkhali: संदेशखाली पहुंचे भाजपा नेता शुभेंदु अधिकारी, पीड़ितों से की मुलाकात

Advertisement