Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • Allahabad University: प्रदर्शन के बीच हॉस्टल में छात्र ने की आत्महत्या, बिगड़ रहा माहौल

Allahabad University: प्रदर्शन के बीच हॉस्टल में छात्र ने की आत्महत्या, बिगड़ रहा माहौल

लखनऊ: इलाहाबाद केन्द्रीय विश्वविद्यालय इन दिनों चर्चा का केन्द्र बना हुआ है। विश्वविद्यालय (विवि) में फीस बढ़ने को लेकर छात्र धरने पर बैठें हैं। इसी दौरान विश्वविद्यालय से एक बुरी खबर आ रही है, जिसमें एक छात्र ने आत्महत्या कर लिया है। छात्र ने यह कदम क्यों उठाया, इसे लेकर जानकारी अभी स्पष्ट नही हुई […]

Advertisement
Allahabad University: प्रदर्शन के बीच हॉस्टल में छात्र ने की आत्महत्या, बिगड़ रहा माहौल
  • September 21, 2022 9:46 am Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

लखनऊ: इलाहाबाद केन्द्रीय विश्वविद्यालय इन दिनों चर्चा का केन्द्र बना हुआ है। विश्वविद्यालय (विवि) में फीस बढ़ने को लेकर छात्र धरने पर बैठें हैं। इसी दौरान विश्वविद्यालय से एक बुरी खबर आ रही है, जिसमें एक छात्र ने आत्महत्या कर लिया है। छात्र ने यह कदम क्यों उठाया, इसे लेकर जानकारी अभी स्पष्ट नही हुई है।

दुखद है आत्महत्या

एक तरफ छात्र विवि प्रशासन के द्वारा चार गुना फीस बढ़ाए जाने का विरोध कर रहे हैं। तो दूसरी तरफ विवि के ताराचंद हॉस्टल में एक छात्र ने आत्महत्या कर अपनी जीवन-लीला समाप्त कर लिया। मृतक छात्र की पहचान हो गई है। छात्र का नाम आशुतोष तिवारी है, जो ताराचंद हॉस्टल के कमरा नंबर 208 में रहता था।

मंगलवार की है घटना

यह पूरी घटना मंगलवार की है। जब विवि के ताराचंद हॉस्टल में छात्र का शव मिला। शव मिलने के बाद से परिसर में हड़कंप मच गया है। बता दें कि मृत छात्र कुलभास्कर आश्रम डिग्री कॉलेज से पीजी में पढ़ाई कर रहा था। यह कॉलेज कुलभास्कर आश्रम डिग्री कालेज रज्जू भैया स्टेट युनिवर्सिटी से संबद्ध है। मृतक छात्र ताराचंद हॉस्टल में अपने दोस्त तुषार सरोज के कमरे में रहता था।

पुलिस ने जांच शुरू की

इलाहाबाद केन्द्रीय विश्वविद्यालय में छात्र की आत्महत्या की सूचना मिलते ही कर्नलगंज थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई। अब तक प्रारंभिक जांच में आत्महत्या की वजह का पता नहीं चल पाया है। वहीं पुलिस द्वारा दिए गए जानकारी के अनुसार छात्र ने फंदे पर लटककर आत्महत्या की है। पुलिस और फील्ड यूनिट मामले की जांच में जुट गई है। मौके से अब तक कोई सुसाइड नोट भी बरामद नहीं हुआ है।

विवि में हड़कंप

छात्र के आत्महत्या करने की खबर फैलने के बाद विवि में हड़कंप मच गया। तत्क्षण में ही हॉस्टल के आस-पास सैंकड़ों छात्रों का जमावड़ा लग गया। पुलिस ने आगे की कारवाई करते हुए छात्र के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। बता दें कि इलाहाबाद सेंट्रल यूनिवर्सिटी में चार गुना फीस में बढ़ोतरी को लेकर बीते 15 दिनों से छात्र धरने पर बैठे हैं। इस प्रदर्शन के दौरान पहले भी दो छात्रों ने आत्महत्या का प्रयास किया था। हालांकि पहले कोई बड़ी दुर्घटना नहीं घटी थी।

Hijab Controversy:जानिए हिजाब का इतिहास, जिसे लेकर ईरान समेत विश्वभर में मचा है हंगामा

मोहाली MMS कांड का खुलासा: बाथरूम में वीडियो बनाते 6 लड़कियों ने पकड़ लिया था

Tags

Advertisement