लखनऊ। उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान महंत यति नरसिंहानंद द्वारा पैगंबर मोहम्मद और कुरान को लेकर की गई अप्पतिजनक टिप्पणी पर देश भर में हंगामा खड़ा हो गया है। कई जगहों पर नरसिंहानंद के खिलाफ FIR की गई है। इसी बीच दिवंगत शायर मुन्नवर राणा की बेटी सुमैया राणा अपर […]
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान महंत यति नरसिंहानंद द्वारा पैगंबर मोहम्मद और कुरान को लेकर की गई अप्पतिजनक टिप्पणी पर देश भर में हंगामा खड़ा हो गया है। कई जगहों पर नरसिंहानंद के खिलाफ FIR की गई है। इसी बीच दिवंगत शायर मुन्नवर राणा की बेटी सुमैया राणा अपर यूपी पुलिस ने बड़ा एक्शन लिया है।
सुमैया राणा कुछ महिलाओं के साथ यति नरसिंहानंद के खिलाफ कैसरबाग कोतवाली में तहरीर देने जा रही थी। तभी उत्तर प्रदेश पुलिस ने उसे हाउस अरेस्ट कर लिया। हाउस अरेस्ट होने के बाद सुमैया राणा ने कहा कि पैगंबर मोहम्मद साहब पर की गई टिप्पणी किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सरकार ने हमें घर में बंद कर दिया है।
रहमानी ने कहा कि इस्लाम एक खुदा में विश्वास रखता है और हम मूर्ति पूजा में विश्वास नहीं करते हैं। मुसलमानों से अपील करता हूं कि एक बेतुके व्यक्ति के बयान की वजह से हम अपना आपा न खोए। बता दें कि हिंदी भवन में आयोजित एक कार्यक्रम में महंत ने भड़काऊ बयान उस समय दिया जब दशहरे पर रावण, मेघनाथ और कुंभकर्ण के पुतले को न जलाने की सलाह दे रहे थे। उन्होंने कहा कि रावण की जगह दशहरे पर आप सब मोहम्मद के पुतले जलाने चाहिए।
हिंदी भवन में 29 सितंबर को कार्यक्रम आयोजित किया गया था। यति नरसिंहानंद पर दूसरे धर्म की भावनाओं को आहत करने का आरोप लगा है। नरसिंहानंद ने कार्यक्रम के दौरान कहा था कि मेघनाथ जैसा चरित्रवान व्यक्ति इस धरती पर कोई और नहीं हुआ है। कुंभकर्ण जैसा कोई वैज्ञानिक योद्धा नहीं हुआ है। पता नहीं हम उनको क्यों जलाते हैं।
मोदी-योगी को घसीटकर लाहौर लाऊंगा! इस पाकिस्तानी ने भारत की बखिया उधेड़ दी