नई दिल्ली। Delhi School Bomb Threat: दिल्ली-एनसीआर से आज चौंकाने वाली खबर सामने आई है। बता दें कि दिल्ली-एनसीआर के 60 से अधिक स्कूलों में बम की सूचना मिली है। दिल्ली पुलिस की टीम मौके पर पहुंची हुई है। सभी स्कूलों के परिसर को पुलिस ने सुरक्षा घेरे में ले लिया है। पुलिस के साथ […]
नई दिल्ली। Delhi School Bomb Threat: दिल्ली-एनसीआर से आज चौंकाने वाली खबर सामने आई है। बता दें कि दिल्ली-एनसीआर के 60 से अधिक स्कूलों में बम की सूचना मिली है। दिल्ली पुलिस की टीम मौके पर पहुंची हुई है। सभी स्कूलों के परिसर को पुलिस ने सुरक्षा घेरे में ले लिया है। पुलिस के साथ ही बम निरोधक दस्ता तथा अग्निशमन विभाग का दस्ता भी मौके पर पहुंच चुका है। अब वो मैसेज भी सामने आ गया है, जो इमेल के माध्यम से भेजा गया था।
एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, धमकी भरे ईमेल में लिखा गया है कि ‘जहां भी तुम मिलो उन्हें मार डालो और उन्हें उन स्थानों से बाहर निकालो जहां से उन्होंने तुम्हें निकाला है. अल्लाह सुभानहु वा तआला ने हमें एक मौका दिया है जो विरासत में मिला है. इस्लाम के दुश्मनों की शरणस्थली युद्ध क्षेत्र में शहीद होना पड़ेगा.’
ईमेल में आगे लिखा गया है कि ‘हमारे हाथों का लोहा हमारे हृदयों को गले लगाता है. इंशाअल्लाह, हम उसे आसमान से भेजेंगे और तुम्हारे घृणित शरीरों को फाड़ देंगे. हम तुम्हारे गले और मुंह फाड़ देंगे. अल्लाह की अनुमति से, हम तुम्हें आग की लपटों में भेज देंगे जिसकी तपिश उनको जीवित चारे जैसे पिघला देगी और उनका दम घुट जाएगा।’
आनन-फानन में सभी स्कूल को खाली कराया गया है और स्कूल परिसर की गहन जांच की जा रही है। बता दें कि दिल्ली और नोएडा के स्कूलों में इमेल के जरिए ये धमकी दी गई है। सबसे पहले द्वारका में दिल्ली पब्लिक स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी। जिसके बाद बम निरोधक दस्ता और पुलिस तलाशी अभियान में लगी हुई है। जानकारी के मुताबिक, बुधवार सुबह लगभग 6:10 बजे द्वारका स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल (DPS) में बम की सूचना दी गई थी। स्कूल में बम होने की खबर से दिल्ली पुलिस महकमे में खलबली मच गई। आनन-फानन में मौके पर दिल्ली पुलिस की टीम पहुंची।
Lok Sabha Election: मेरे भी 5 बच्चे हैं..ऐसा क्यों बोले खरगे?
Lok Sabha Election 2024: कांग्रेस आपकी संपत्ति मुसलमानों को देगी, अनुराग ठाकुर ने बोला हमला
ममता बनर्जी का अधीर रंजन चौधरी के बयान पर पलटवार, कहा- CPM और कांग्रेस बीजेपी की 2 आंखें