Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • Maharashtra Politics: अजित पवार के साथ NCP से 31 विधायक और 4 MLC, यहां देखें लिस्ट

Maharashtra Politics: अजित पवार के साथ NCP से 31 विधायक और 4 MLC, यहां देखें लिस्ट

मुंबई: बुधवार को हुई बैठक में अजित पवार के खेमे में कुल 31 विधायक दिखाई दिए वहीं शरद पवार के खेमे में केवल 13 NCP नेताओं का ही समर्थन नज़र आया. इसके अलावा अजित पवार के साथ 4 MLC भी नज़र आए. हालांकि उन्होंने दावा किया है कि उन्हें NCP के 40 से अधिक विधायकों […]

Advertisement
  • July 5, 2023 5:07 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

मुंबई: बुधवार को हुई बैठक में अजित पवार के खेमे में कुल 31 विधायक दिखाई दिए वहीं शरद पवार के खेमे में केवल 13 NCP नेताओं का ही समर्थन नज़र आया. इसके अलावा अजित पवार के साथ 4 MLC भी नज़र आए. हालांकि उन्होंने दावा किया है कि उन्हें NCP के 40 से अधिक विधायकों का समर्थन प्राप्त है. बैठक में दावे से कम विधायकों की मौजूदगी को लेकर अजित पवार ने कहा कि फिलहाल कई ऐसे विधायक हैं जो बीमार हैं और अस्पताल में इलाज करवा रहे हैं. आइए जानते हैं बैठक में वो कौन से विधायक चेहरे रहे जो अजित खेमे में नज़र आए.

 

1. अजित पवार
2. छगन भुजबल
3. हसन मुश्रीफ
4. नरहरि झिरवाल
5. दिलीप मोहिते
6. अनिल पाटिल
7. माणिकराव कोकाटे
8. दिलीप वाल्से पाटिल
9. अदिति तटकरे
10. राजेश पाटिल
11. धनंजय मुंडे
12. धर्मराव अत्राम
13. अन्ना बंसोड़
14. नीलेश लंके
15. इंद्रनील नाइक
16. सुनील शेलके
17. दत्तात्रय भरणे
18. संजय बंसोड़
19. संग्राम जगताप
20. दिलीप बनकर
21. सुनील टिंगरे
22. बालासाहेब अजाबे
23. दीपक चव्हाण
24. यशवंत माने
25. नितिन पवार
26. शेखर निकम
27. संजय शिंदे
28. राजू कोरमारे
29. बबनराव शिंदे
30. प्रकाशदादा सोलंके
31. मनोहर चंद्रिकापुर

विधान पार्षद (MLC)

1.विक्रम काले
2. रामराज निंबालकर
3. अनिकेत तटकरे
4. अमोल मिटकारी

पीएम मोदी से सीनियर पवार का सवाल

इसी क्रम में शरद पवार ने अपनी बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से सवाल पूछा है. उन्होंने पीएम मोदी का ज़िक्र करते हुए कहा कि मध्य प्रदेश में पीएम मोदी ने भाषण दिया था और कहा था कि NCP ने 70 लाख करोड़ का स्कैम किया है. शरद पवार आगे कहते हैं कि प्रधानमंत्री ने इस भाषण में NCP पर कई कमेंट किए गए. अगर NCP भ्रष्ट पार्टी है तो उसे सरकार में क्यों शामिल किया.

अजित को शरद पवार की नसीहत

इस दौरान शारद पवार ने अपने गुट के कार्यकर्ताओं को भी संबोधित किया. जहां शरद पवार ने अजित पवार पर इशारे में बात करते हुए कहा कि अगर आप किसी बात से खुश नहीं थे तो बातचीत से भी रास्ता निकाला जा सकता था. उन्होंने आगे जूनियर पवार और अपने भतीजे को नसीहत दी कि अगर उन्होंने कोई गलत काम किया तो वह सजा भुगतने के लिए तैयार रहे. सीनियर पवार ने आगे कहा कि हम सरकार का हिस्सा नहीं हैं लेकिन लोगों के बीच में हैं.

Advertisement