नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश के पुलिस विभाग की सारी छुट्टियों को रद्द कर दिया गया है। जिसके पीछे बड़ी वजह यहां पर होने वाले आगामी चुनावों को बताया जा रहा है।
आने वाले कुछ दिनों में उत्तर प्रदेश में दो तरह के चुनाव होने हैं। एक तो कुछ खाली हुए सीटों पर उपचुनाव होना है और दूसरा निकाय चुनाव होना है। हालांकि अभी निकाय चुनाव के होने वाले तारीखों के बारे में कोई अधिसूचना नहीं जारी की गई है। लेकिन ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि निकाय चुनाव अगले साल जनवरी के पहले हफ्ते में आयोजित हो सकता है। वहीं अगर उपचुनाव की बात करें तो ये दिसंबर के पहले सप्ताह में आयोजित हो सकते हैं।
यूपी में आगामी होने वाले उपचुनाव और निकाय चुनाव को ध्यान में रखते हुए यहां के पुलिस विभाग की सारी छुट्टियों को रद्द कर दिया गया है। चुनाव को सही तरीके से संपन्न कराने के लिए सरकार और संबधित विभाग पूरी तैयारी में लगे हुए हैं। यही कारण है चुनावों के दौरान कानून व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त करने के लिए पुलिस विभाग के सभी छुट्टियों को रद्द कर दिया गया है। पुलिस डिपार्टमेंट की सभी छुट्टियों को रद्द करने का आदेश का यूपी डीजीपी मुख्यालय के द्वारा दिया गया है।
बता दें कि राज्य निर्वाचन आयोग को 8 जनवरी से पहले निकाय चुनाव को संपन्न कराने हैं। वहीं सूबे के कुल तीन सीटों पर उपचुनावों की तैयारियां चल रही हैं। जिसमे दो विधानसभा और एक लोकसभा सीट शामिल हैं। इन उपचुनाव सीटों पर 5 दिसंबर में वोटिंग हैं।
Christmas 2024: प्रभु यीशु को समर्पित क्रिसमस की लोकप्रियता काफी बढ़ गई है, खासकर बच्चें…
खालिस्तान जिंदाबाद फोर्स (केजेएफ) के आतंकी रंजीत सिंह नीटा ने यूपी के पीलीभीत में हुए…
मीडिया के अनुसार बताया गया कि रोहित शर्मा बॉक्सिंग डे टेस्ट में ओपनिंग करते नजर…
मध्य प्रदेश के उज्जैन स्थित महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग में सोमवार को मशहूर पंजाबी और हिंदी सिंगर…
आमिर खान ने नाना पाटेकर से बातचीत में अपनी बुरी आदतों का खुलासा करते हुए…
अल्लू अर्जुन एक दिन पहले ही इस मामले में जेल जा चुके हैं. लेकिन यह…