नई दिल्ली। ओडिशा में नवनिर्वाचित बीजेपी सरकार ने अपने चुनावी वादे को पूरा करते हुए पुरी के श्री जगन्नाथ मंदिर के सभी चार द्वारों को फिर से खोल दिया है। मौके पर सीएम मोहन चरण माझी ने भगवान जगन्नाथ की पूजा-अर्चना की। साथ ही सरकार ने मंदिर से जुड़े अहम मुद्दों की देखभाल के लिए 500 करोड़ रुपए की घोषणा की है। मंदिर के चारों द्वार खुलने की साक्षी बनने के लिए माझी कैबिनेट वहां पर मौजूद रही।
मौके पर ओडिशा के मंत्री सूर्यबंशी सूरज ने कहा कि प्रभु जगन्नाथ के आर्शीवाद के बिना हम सत्ता में नहीं आते। चुनाव के दौरान हमने कहा था कि हम चारों द्वार खोलेंगे। आज चारों द्वार खुलने जा रहे हैं। मंत्रिपरिषद के सभी सदस्य यहां मौजूद हैं। सीएम भी मौजूद हैं। विकास परियोजनाओं के रेस्टॉरेशन के लिए 500 करोड़ रुपये का कॉर्पस फंड की भी घोषणा की गई है। हमने कल शपथ ली और आज द्वार खोलने जा रहे हैं।
बता दें कि कोविड-19 महामारी के बाद से मंदिर के चारों द्वार बंद थे। महामारी को देखते हुए बीजेडी की पिछली सरकार ने मंदिर के चारों द्वार बंद रखने के निर्देश दिए थे। श्रद्धालु केवल एक द्वार से ही मंदिर में प्रवेश कर सकते थे। इसके सभी द्वार को खोलने की मांग की जा रही थी। बीजेपी ने वादा किया था कि सत्ता में आते ही मंदिर के चारों द्वार को खोल दिया जायेगा।
आज इटली रवाना होंगे पीएम मोदी, G7 शिखर सम्मेलन में लेंगे भाग
बिग बॉस 18 के घर में इन दिनों हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिल रहा…
नई दिल्ली:दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी अभी से कमर कस चुकी है.…
इकरा हसन ने सवाल उठाए और पूछा कि अगर पुलिस वहां मौजूद थी तो लोगों…
कुछ देसी उपायों की मदद छोटे-छोटे से कीड़े और मच्छरों छुटकारा पाया जा सकता है.…
मिल्कीपुर में उपचुनाव की घोषणा न होने पर भाजपा प्रत्याशी ने उच्च न्यायालय में अपनी…
संभल में जामा मस्जिद के सर्वे को लेकर रविवार को हिंसा भड़क उठी थी. अभी…