Kasganj Gang Rape: यूपी के कासगंज में नाबालिग लड़की से गैंगरेप मामले में पुलिस ने 8 लोगों को गिरफ्तार किया है। इसमें से एक भाजपा नेता भी बताया जा रहा। कथित भाजपा नेता बताया जा रहा अखिलेश प्रताप सिंह पर आरोप है कि उसने अपने दोस्तों के साथ मिलकर राशन कार्ड बनाने जा रही लड़की का गैंगरेप किया। सभी आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। सभी को इतना पीटा गया है कि वो लंगड़ा कर चल रहे। हाथ जोड़कर माफ़ी मांग रहे हैं।
गिरफ्तार लोगों में गढ़ी अड्डा दुर्गा कालोनी का अखलेश प्रताप सिंह, मिर्जा तयैबपुर कोठी का रहने वाला अमित कुमार, हिम्मतपुर सई के रहने वाले सोनू और रिंकू, ढोलना का निवासी अजय कुमार, ढोलना का ही रहने वाला सौरभ कोठरा, नगला थाना इलाके का रहने वाला बृजेश कुमार और हिम्मतपुर सई का रहने वाला सोनू कुमार बताया जा रहा। इन सभी ने नाबालिग लड़की का झाड़ी में ले जाकर बारी-बारी से रेप किया।
पीड़िता ने पुलिस को बताया कि वह अपने मंगेतर के साथ राशन कार्ड बनवाने गई थी। रास्ते में नहर के पास बदमाशों ने उन्हें घेर लिया। दोनों के साथ मारपीट की। आरोपी युवती को झाड़ियों में ले गए। जहां 3 आरोपियों ने उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया। बदमाशों ने सोने की चेन, टॉप्स और 5 हजार रुपये भी लूट लिए। इसके बाद जानमाल की धमकी देते हुए मौके से फरार हो गए। इसके बाद वे मुझे धमकाते हुए मौके से फरार हो गए। आरोपियों के जाने के बाद मेरा मंगेतर मौके पर आया। घर पहुंचकर परिजनों को मामले की जानकारी दी।