नई दिल्ली. शुक्रवार को आम आदमी पार्टी विधायक अलका लांबा ने पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी को दिये गये भारत रत्न को वापस लेने की मांग के प्रस्ताव का विधानसभा में पेश करने पर विरोध किया. इस प्रस्ताव के विरोध में अलका सदन से बाहर निकल गई. इसके बाद सदन में प्रस्ताव पारित हो गया. इस जानकारी के मिलते ही अलका लांबा पार्टी प्रमुख अरविंद केजरीवाल के पास बात करने गई. अलका ने बताया कि केजरीवाल ने उनसे पार्टी से इस्तीफा देने को कह दिया. अलका ने केजरीवाल के आदेश का पालन करते हुए पार्टी से इस्तीफा देने का फैसला किया.
इस बारे में जानकारी पहले अलका ने ट्वीट करके दी. उन्होंने अपने ट्वीट में सदन में पेश किए गए प्रस्ताव की फोटो लगाई और लिखा, ‘आज दिल्ली विधानसभा में प्रस्ताव लाया गया कि पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय श्री राजीव गांधी जी को दिया गया भारत रत्न वापस लिया जाना चाहिए, मुझे मेरे भाषण में इसका समर्थन करने के लिये कहा गया, जो मुझे मंजूर नहीं था, मैंने सदन से वॉकआउट किया. अब इसकी जो सजा मिलेगी मैं उसके लिये तैयार हूं.
अपने इस्तीफे की जानकारी देने के बाद अलका ने कहा, ‘किसी व्यक्ति को किसी एक काम के लिये भारत रत्न नहीं मिलता. उस व्यक्ति के देश के लिए जीवनभर उल्लेखनीय काम करने के लिए यह सम्मान दिया जाता है. इसलिए किसी एक वजह से भारत रत्न वापस लेने की बात का समर्थन करना उचित नहीं है. राजीव जी ने देश के लिए क़ुर्बानी दी है, इस बात को नहीं भुलाया जा सकता है. बता दें कि शुक्रवार को दिल्ली विधानसभा में आम आदमी पार्टी के दो विधायकों ने 1984 के सिख दंगा मामले का हवाला देते हुए राजीव गांधी का भारत रत्न सम्मान वापस लिए जाने की केंद्र सरकार से मांग करने का प्रस्ताव पेश किया.
सियासी गलियारों में चल रही चर्चाओं की मानें तो नया बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सीएम देवेंद्र…
WTC Final 2025 Lord's London: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मैच लंदन के लॉर्ड्स में…
Pro Kabaddi League 2024: हरियाणा स्टीलर्स ने फाइनल में पटना पाइरेट्स को हराकर इतिहास रच…
बताया जा रहा है कि 2025 के पहले महीने यानी जनवरी में कभी भी नए…
60 हजार रुपयों के लिए नवजात शिशु को बेचकर पिता ने नई मोटरसाइकिल खरीद ली।…
समाज सड़ रहा है. जिस समाज में महिलाओं को देवी का रूप माना जाता है,…