चंडीगढ़, अब कवि कुमार विश्वास के बाद पंजाब पुलिस कांग्रेस नेता अलका लांबा के घर पर कार्रवाई के लिए पहुँच चुकी हैं. जहां इस बात की भी जानकारी कांग्रेस नेता ने अपने ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर दी.
पंजाब पुलिस बुधवार के दिन एक्शन मोड में दिखाई दी. जहां पंजाब की पुलिस ने बुधवार सुबह अलका लांबा के घर भी करवाई के लिए पहुँच गयी. इससे पहले बुधवार को ही पंजाब पुलिस ने कवि और आम आदमी पार्टी के बागी नेता कहे जाने वाले कुमार विश्वास के घर भी कार्रवाई की थी. अलका लांबा ने भी इस बात की जानकारी एक ट्विट के ज़रिये दी. जहाँ उन्होंने लिखा, पुलिस मेरे घर पहुँच चुकी है.
आपको बता दें, अपने घर कार्रवाई से पहले कांग्रेस नेता अलका ने कुमार विशवास के ट्वीट को रीट्वीट कर लिखा था कि ‘अब समझ आ रहा होगा कि AAP को पुलिस क्यों चाहिए थी.BJP की तरह मात्र अपने विरोधियों को डराने और उनकी आवाज दबाने के लिए. थोड़ी तो शर्म करो केजरीवाल जी.’
पूरा मामला पंजाब विधानसभा चुनावों से पहले कुमार विश्वास के कई बयानों को लेकर है. कुमार विश्वास ने पंजाब चुनाव से पहले केजरीवाल और आम आदमी पार्टी पर कई विवादित बयान दिए थे जिसपर काफी बवाल भी हुआ था. जहां उन्होंने आप संयोजक अरविंद केजरीवाल पर आरोप लगाया था कि वह देश तोड़ने की बात करते हैं. उन्होंने दिल्ली के सीएम केजरीवाल पर इस बारे में. जवाब भी मांगा था. इसपर केजरीवाल ने पलटवार कर खुद को स्वीट आतंकी कहा था जो लोगों के लिए स्कूल और अस्पताल बनवाता है.
अब कवि कुमार विश्वास के खिलाफ रोपड़ थाने में धारा 153, 153ए, 323, 341, 506, 120बी के तहत केस दर्ज किया गया है. रोपड़ पुलिस ने गाजियाबाद पहुंचकर उनके घर पर समन रिसीव करवाया है. पंजाब विधानसभा चुनाव से पहले कुमार विश्वास द्वारा केजरीवाल के खिलाफ सार्वजनिक किए एक वीडियो के आधार पर पुलिस द्वारा ये कार्रवाई की जा रही है. बता दें, इस वीडियो में केजरीवाल पर कुमार विश्वास ने ख़ालिस्तानीयों से संबंध को लेकर आरोप लगाए थे.
कुमार विश्वास के घर पर पुलिस के आते ही उन्होंने ट्वीट कर लिखा, ‘सुबह-सुबह पंजाब पुलिस द्वार पर पधारी है। एक समय, मेरे द्वारा ही पार्टी में शामिल कराए गए भगवंत मान को आगाह कर रहा हूं कि तुम, दिल्ली में बैठे जिस आदमी को, पंजाब के लोगों की दी हुई ताकत से खेलने दे रहे हो वो एक दिन तुम्हें व पंजाब को भी धोखा देगा। देश मेरी चेतावनी याद रखे’
यह भी पढ़ें: