September 17, 2024
  • होम
  • पंजाब : कुमार विश्वास के बाद अब कांग्रेस नेता अलका लांबा के घर पंजाब पुलिस की दस्तक

पंजाब : कुमार विश्वास के बाद अब कांग्रेस नेता अलका लांबा के घर पंजाब पुलिस की दस्तक

  • WRITTEN BY: Riya Kumari
  • LAST UPDATED : April 20, 2022, 4:20 pm IST

चंडीगढ़, अब कवि कुमार विश्वास के बाद पंजाब पुलिस कांग्रेस नेता अलका लांबा के घर पर कार्रवाई के लिए पहुँच चुकी हैं. जहां इस बात की भी जानकारी कांग्रेस नेता ने अपने ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर दी.

अलका लांबा के घर पहुंची पुलिस

पंजाब पुलिस बुधवार के दिन एक्शन मोड में दिखाई दी. जहां पंजाब की पुलिस ने बुधवार सुबह अलका लांबा के घर भी करवाई के लिए पहुँच गयी. इससे पहले बुधवार को ही पंजाब पुलिस ने कवि और आम आदमी पार्टी के बागी नेता कहे जाने वाले कुमार विश्वास के घर भी कार्रवाई की थी. अलका लांबा ने भी इस बात की जानकारी एक ट्विट के ज़रिये दी. जहाँ उन्होंने लिखा, पुलिस मेरे घर पहुँच चुकी है.

आप विरोधी की आवाज़ को दबाने के लिए – अलका

आपको बता दें, अपने घर कार्रवाई से पहले कांग्रेस नेता अलका ने कुमार विशवास के ट्वीट को रीट्वीट कर लिखा था कि ‘अब समझ आ रहा होगा कि AAP को पुलिस क्यों चाहिए थी.BJP की तरह मात्र अपने विरोधियों को डराने और उनकी आवाज दबाने के लिए. थोड़ी तो शर्म करो केजरीवाल जी.’

ये है मामला

पूरा मामला पंजाब विधानसभा चुनावों से पहले कुमार विश्वास के कई बयानों को लेकर है. कुमार विश्वास ने पंजाब चुनाव से पहले केजरीवाल और आम आदमी पार्टी पर कई विवादित बयान दिए थे जिसपर काफी बवाल भी हुआ था. जहां उन्होंने आप संयोजक अरविंद केजरीवाल पर आरोप लगाया था कि वह देश तोड़ने की बात करते हैं. उन्होंने दिल्ली के सीएम केजरीवाल पर इस बारे में. जवाब भी मांगा था. इसपर केजरीवाल ने पलटवार कर खुद को स्वीट आतंकी कहा था जो लोगों के लिए स्कूल और अस्पताल बनवाता है.

इन धाराओं में दर्ज़ हुआ केस

अब कवि कुमार विश्वास के खिलाफ रोपड़ थाने में धारा 153, 153ए, 323, 341, 506, 120बी के तहत केस दर्ज किया गया है. रोपड़ पुलिस ने गाजियाबाद पहुंचकर उनके घर पर समन रिसीव करवाया है. पंजाब विधानसभा चुनाव से पहले कुमार विश्वास द्वारा केजरीवाल के खिलाफ सार्वजनिक किए एक वीडियो के आधार पर पुलिस द्वारा ये कार्रवाई की जा रही है. बता दें, इस वीडियो में केजरीवाल पर कुमार विश्वास ने ख़ालिस्तानीयों से संबंध को लेकर आरोप लगाए थे.

कुमार विश्वास ने किया ये ट्वीट

कुमार विश्वास के घर पर पुलिस के आते ही उन्होंने ट्वीट कर लिखा, ‘सुबह-सुबह पंजाब पुलिस द्वार पर पधारी है। एक समय, मेरे द्वारा ही पार्टी में शामिल कराए गए भगवंत मान को आगाह कर रहा हूं कि तुम, दिल्ली में बैठे जिस आदमी को, पंजाब के लोगों की दी हुई ताकत से खेलने दे रहे हो वो एक दिन तुम्हें व पंजाब को भी धोखा देगा। देश मेरी चेतावनी याद रखे’

यह भी पढ़ें:

Delhi-NCR में बढ़े कोरोना के केस, अध्यापक-छात्र सब कोरोना की चपेट में, कहीं ये चौथी लहर का संकेत तो नहीं

IPL 2022 Playoff Matches: ईडन गार्डन्स में हो सकते हैं आईपीएल 2022 के प्लेऑफ मुकाबले, अहमदाबाद में होगा फाइनल

 

Tags

विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन