नई दिल्ली. शुक्रवार को दिल्ली विधानसभा में पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी को दिए गए भारत रत्न को वापस लेने की मांग उठी. इस मांग के लिए एक प्रस्ताव भी पारित किया गया. राजीव गांधी को दिए गए भारत रत्न को वापस लेने की मांग पर प्रस्ताव पारित होने से पहले सभी सांसदों के सामने रखा गया. इस प्रस्ताव में 1984 सिख विरोधी दंगों का हवाला दिया गया. अलका लांबा ने इस प्रस्ताव का विरोध किया और सदन से वॉक आउट कर दिया. इसी के बाद आम आदमी पार्टी ने अलका लांबा से पार्टी का विरोध करने के लिए इस्तीफा ले लिया. उन्हें पार्टी प्रवक्ता पद से भी हटा दिया गया.
कपिल मिश्रा ने इस मामले में कई सारे ट्वीट किए. एक ट्वीट में कपिल मिश्रा ने लिखा, ‘अल्का लाम्बा को लाक्षागृह में फंसाया गया. राजीव गांधी का भारत रत्न वापस हो ये मांग मैंने 17 दिसम्बर को की थी. आज तिलक नगर विधायक जरनैल सिंह ने सदन में प्रस्ताव रखा. सदन ने एकमत से खड़े होकर ये प्रस्ताव पास किया , अध्यक्ष ने भी खड़े होकर इसका समर्थन किया. अलका बनी बाली का बकरा’. उन्होंने दूसरे ट्वीट के साथ इसकी एक वीडियो पोस्ट की और लिखा, ‘राजीव गांधी से भारत रत्न वापस लेना- मूल संकल्प का हिस्सा हैं. अध्यक्ष ने स्वयं कहा ये संवेदनशील मामला हैं. अध्यक्ष सहित सभी ने खड़े होकर प्रस्ताव पास किया. ये सब ऑन रिकॉर्ड हैं, सदन की कार्यवाही का हिस्सा हैं. ये रहा वीडियो.’
उन्होंने एक और ट्वीट में लिखा, ‘कैसे हुआ दिल्ली विधानसभा में राजीव गांधी के खिलाफ प्रस्ताव पास 10 जनपथ से केजरीवाल को कैसे पड़ी डाँट क्यों बनाया गया अलका लांबा को बली का बकरा AAP का पूरा सच.‘ सदन में आप विधायक जरनैल सिंह ने प्रस्ताव पढ़ा. इसी के बाद सभी से इसपर सहमति मांगी गई. लेकिन अलका लांबा ने इसका विरोध किया. अलका लांबा ने सदन से वॉक आउट किया जिसके बाद प्रस्ताव पारित कर दिया गया. प्रस्ताव पारित होने के बाद अलका लांबा पार्टी प्रमुख अरविंद केजरीवाल से मिलने गई. अरविंद केजरीवाल ने अलका से उनका इस्तीफा मांग लिया.
वीडियो देखने के बाद लोग समझ नहीं पा रहे हैं कि हो क्या रहा है?…
जस्टिस गवई इस साल मई में सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश बनेंगे। इसके बावजूद उन्होंने…
हिंदू धर्म में एकादशी तिथि का विशेष महत्व है। षटतिला एकादशी भी हिंदू धर्म में…
आज के समय में हर कोई शीशे की तरह चमकती और साफ-सुथरी त्वचा चाहता है।…
वायरल हो रहे वीडियो को लेकर कहा जा रहा है कि इसमें दिख रहा शख्स…
जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में रहने वाली महिला ने अपने प्यार को पाने के लिए ऐसा…