Alka Lamba Kapil Mishra Video: अलका लांबा ने शुक्रवार को आम आदमी पार्टी को अपना इस्तीफो देने की घोषणा कर दी है. उनके इस्तीफे की मांग पार्टी ने की. अलका लांबा ने सदन में रखे गए राजीव गांधी से भारत रत्न वापस लेने की मांग के प्रस्ताव का विरोध किया. इसी के बाद पार्टी प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने उनसे इस्तीफा मांग लिया. अलका लांबा के इस्तीफे के बाद आप के बागी नेता कपिल मिश्रा ने प्रस्ताव के पारित होने के समय की सदन में हुई कार्यवाही की वीडियो सोशल मीडिया पर डाली है.
नई दिल्ली. शुक्रवार को दिल्ली विधानसभा में पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी को दिए गए भारत रत्न को वापस लेने की मांग उठी. इस मांग के लिए एक प्रस्ताव भी पारित किया गया. राजीव गांधी को दिए गए भारत रत्न को वापस लेने की मांग पर प्रस्ताव पारित होने से पहले सभी सांसदों के सामने रखा गया. इस प्रस्ताव में 1984 सिख विरोधी दंगों का हवाला दिया गया. अलका लांबा ने इस प्रस्ताव का विरोध किया और सदन से वॉक आउट कर दिया. इसी के बाद आम आदमी पार्टी ने अलका लांबा से पार्टी का विरोध करने के लिए इस्तीफा ले लिया. उन्हें पार्टी प्रवक्ता पद से भी हटा दिया गया.
कपिल मिश्रा ने इस मामले में कई सारे ट्वीट किए. एक ट्वीट में कपिल मिश्रा ने लिखा, ‘अल्का लाम्बा को लाक्षागृह में फंसाया गया. राजीव गांधी का भारत रत्न वापस हो ये मांग मैंने 17 दिसम्बर को की थी. आज तिलक नगर विधायक जरनैल सिंह ने सदन में प्रस्ताव रखा. सदन ने एकमत से खड़े होकर ये प्रस्ताव पास किया , अध्यक्ष ने भी खड़े होकर इसका समर्थन किया. अलका बनी बाली का बकरा’. उन्होंने दूसरे ट्वीट के साथ इसकी एक वीडियो पोस्ट की और लिखा, ‘राजीव गांधी से भारत रत्न वापस लेना- मूल संकल्प का हिस्सा हैं. अध्यक्ष ने स्वयं कहा ये संवेदनशील मामला हैं. अध्यक्ष सहित सभी ने खड़े होकर प्रस्ताव पास किया. ये सब ऑन रिकॉर्ड हैं, सदन की कार्यवाही का हिस्सा हैं. ये रहा वीडियो.’
"राजीव गांधी से भारत रत्न वापस लेना" – मूल संकल्प का हिस्सा हैं
अध्यक्ष ने स्वयं कहा ये संवेदनशील मामला हैं
अध्यक्ष सहित सभी ने खड़े होकर प्रस्ताव पास किया
ये सब ऑन रिकॉर्ड हैं, सदन की कार्यवाही का हिस्सा हैं
ये रहा वीडियो – pic.twitter.com/qx7ijdKHqB
— Kapil Mishra (@KapilMishra_IND) December 21, 2018
उन्होंने एक और ट्वीट में लिखा, ‘कैसे हुआ दिल्ली विधानसभा में राजीव गांधी के खिलाफ प्रस्ताव पास 10 जनपथ से केजरीवाल को कैसे पड़ी डाँट क्यों बनाया गया अलका लांबा को बली का बकरा AAP का पूरा सच.‘ सदन में आप विधायक जरनैल सिंह ने प्रस्ताव पढ़ा. इसी के बाद सभी से इसपर सहमति मांगी गई. लेकिन अलका लांबा ने इसका विरोध किया. अलका लांबा ने सदन से वॉक आउट किया जिसके बाद प्रस्ताव पारित कर दिया गया. प्रस्ताव पारित होने के बाद अलका लांबा पार्टी प्रमुख अरविंद केजरीवाल से मिलने गई. अरविंद केजरीवाल ने अलका से उनका इस्तीफा मांग लिया.