Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • Aligarh बना Joshimath! घरों में आई दरारों से लोगों में दहशत

Aligarh बना Joshimath! घरों में आई दरारों से लोगों में दहशत

अलीगढ : अब ना सिर्फ उत्तराखंड का जोशीमठ बल्कि उसके आस पास के भी कई इलाके भू-धंसाव की चपेट में आ गए हैं. गौरतलब है कि इस पवित्र शहर में 678 इमारतों को असुरक्षित घोषित किया गया है. जोशीमठ के 82 परिवारों को अस्थायी रूप से सुरक्षित स्थानों पर भेजा जा चुका है. दूसरी ओर […]

Advertisement
Aligarh बना Joshimath! घरों में आई दरारों से लोगों में दहशत
  • January 11, 2023 7:52 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

अलीगढ : अब ना सिर्फ उत्तराखंड का जोशीमठ बल्कि उसके आस पास के भी कई इलाके भू-धंसाव की चपेट में आ गए हैं. गौरतलब है कि इस पवित्र शहर में 678 इमारतों को असुरक्षित घोषित किया गया है. जोशीमठ के 82 परिवारों को अस्थायी रूप से सुरक्षित स्थानों पर भेजा जा चुका है. दूसरी ओर सरकार और प्रशासन के प्रति स्थानीय लोगों में नाराजगी देखने को मिल रही है और वह धरने प्रदर्शन पर उतर आए हैं. हालांकि जोशीमठ इस समय अकेला नहीं है जहां दरारें देखी जा रही हैं. इसी कड़ी में अब उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में दीवारों पड़ रही दरारों ने चिंता बढ़ा दी हैं.

 

उप्र के घरों में पड़ने लगी दरारें

जोशीमठ के खतरे के बीच अब उत्तर प्रदेश के अलीगढ ने भी सरकार की चिंता बढ़ा दी है. जहां अलीगढ के घरों में भी उस तरह की दरारें देखी गई हैं जैसी जोशीमठ में दिखाई दे रही थीं. अचानक आई इन दरारों से अलीगढ के घरों में दहशत का माहौल है. एक स्थानीय निवासी ने इस सिलसिले में समाचार चैनल को बताया कि नगर निगम के इस मामले को लेकर कोई ठोस कार्रवाई नहीं कर रहे हैं. वह केवल आश्वासन ही दे रहे हैं. दूसरी ओर लोगों में डर बना हुआ है कि कहीं उनका घर गिर ना जाए.

क्या बोले अधिकारी?

दरअसल स्थानीय लोगों का आरोप है कि सरकार की ओर से स्मार्ट सिटी योजना के तहत पाइपलाइन बिछाई गई थी. यह पाइपलाइन समय के साथ लीक कर गई. इसी लीकेज से अलीगढ़ के घरों में दरारें आ रही हैं. इस मामले को लेकर नगर निगम अपर आयुक्त राकेश कुमार यादव ने मीडिया को बताया कि जल्द ही वह अपनी एक टीम मौके पर भेजकर कार्रवाई करेंगे. इस दौरान कारणों का पता लगाया जाएगा कि आखिर अलीगढ़ में ऐसा क्यों हो रहा है.

दिल्ली का अगला मेयर, गुजरात चुनाव और फ्री रेवड़ी, मनीष सिसोदिया ने बताए सारे राज!

India News Manch पर बोले मनोज तिवारी ‘रिंकिया के पापा’ पर डांस करना सबका अधिकार

Advertisement