उत्तर प्रदेश पुलिस ने अलीगढ़ में दो बदमाशों का एनकाउंटर कर दिया लेकिन बदमाशों के घरवालों ने दावा किया है पुलिस उन्हें रविवार को घर से उठा ले गई थी. हालांकि पुलिस ने उनके इस दावे को सिरे से खारिज किया है.
अलीगढ़ः यूपी पुलिस ने छह हत्याओं के मामले में दो वांटेड का गुरुवार को एनकाउंटर कर दिया. जिनमें 25 साल का मुस्तकीम और 22 साल का नौशाद शामिल है इन दोनों के सर पर 25,000 रुपये का इनाम था. इन दोनों के एनकाउंटर का वीडियो भी अब सामने आया है. पुलिस के मुताबिक इन दोनों के एनकाउंटर के बाद मार्च 2017 से अब तक 67 हो गई है. हालांकि इन दोनों के परिजनों का कहना है कि पुलिस ने रविवार को इन दोनों को भैंसपाडा घर से उठाया था. वहीं परिजनों का यह भी दावा है कि मुस्तकीन की उम्र 22 साल थी और नौशाद की उम्र 17 साल.
पुलिस के अनुसार छह हत्याओं के चलते पांच व्यक्तियों पर मामला दर्ज हुआ था. जिसमें तीन, नौशाद, मु्स्तकीन और अफसार भाग निकले थे. मुस्तकीन और नौशाद ने बुधवार को क्वारसी पुलिस स्टेशन एरिया से मोबाइल और बाइक चुराई थी. पुलिस उनकी तलाश कर रही थी. गुरुवार को सुबह करीब 6 बजे जब दोनों हरदाऊगंज जा रहे थे तभी पुलिस ने दोनों घेर लिया. जिसके बाद दोनों ने फायरिंग चालू कर दी. जिसके बाद दोनों ओर से फायरिंग में वे घायल हो गए. जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया.
#WATCH: Encounter between police and criminals in Harduaganj's Mahua village in Aligarh district. Two criminals were killed in the encounter. (20.09.2018) pic.twitter.com/oahPijuZMG
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) September 21, 2018
पुलिस के अनुसार इस मुठभेड़ में पाली मुकीमपुर पुलिस स्टेशन का इंस्पेेक्टर प्रदीप कुमार घायल हो गए. पुलिस का कहना है कि मुस्तकीम र नौशाद कॉन्ट्रैक्ट किलर थे. मुस्तकीम की दादी रफीकान ने दावा किया कि रविवार को दोपहर करीब 2.30 बजे पुलिस उनके घर पर आई और उन्होंने दोनों को उठा लिया. वहीं नौशाद की मां का कहना है कि हम इस मामले में पुलिस के खिलाफ केस करेंगे, हमारे साथ अन्याय हुआ है. वहीं एसपी सिटी अतुल कुमार श्रीवास्तव ने घर से उठाने वाले दावे को सिरे से खारिज किया है.
यह भी पढ़ें- उत्तर प्रदेशः पुलिस ने एनकाउंटर में मार गिराए 25 हजार के दो ईनामी गैंगस्टर, पत्रकारों ने कैमरे में कैद की मुठभेड़
नोएडाः अपने ही DGP को नहीं पहचाने उत्तर प्रदेश पुलिस के इंस्पेक्टर और कांस्टेबल, सस्पेंड