Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • बाबरी विध्वंस पर गर्व है! उद्धव गुट के पोस्ट ने मचाया ऐसा तहलका, भड़की सपा ने कर दिया MVA से अलग होने का ऐलान

बाबरी विध्वंस पर गर्व है! उद्धव गुट के पोस्ट ने मचाया ऐसा तहलका, भड़की सपा ने कर दिया MVA से अलग होने का ऐलान

समाजवादी पार्टी के महाराष्ट्र इकाई के प्रमुख अबू आजमी ने कहा कि शिवसेना (यूबीटी) ने एक समाचार पत्र में विज्ञापन दिया था, जिसमें बाबरी मस्जिद को तोड़ने वालों को बधाई दी गई थी।

Advertisement
Abu Azmi
  • December 7, 2024 4:22 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 month ago

मुंबई। समाजवादी पार्टी ने शनिवार को बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि अब वह शिवसेना (यूबीटी) के साथ गठबंधन में नहीं रहेगी। दरअसल उद्धव ठाकरे के करीबी नेता द्वारा बाबरी विध्वंस को लेकर किये गए एक ट्वीट से सपा भड़क गई और MVA से बाहर होने का ऐलान कर दिया। बता दें कि महाराष्ट्र में सपा के दो विधायक है।

जानिए क्या है मामला?

समाजवादी पार्टी के महाराष्ट्र इकाई के प्रमुख अबू आजमी ने कहा कि शिवसेना (यूबीटी) ने एक समाचार पत्र में विज्ञापन दिया था, जिसमें बाबरी मस्जिद को तोड़ने वालों को बधाई दी गई थी। उद्धव ठाकरे के सहयोगी ने भी मस्जिद टूटने की सराहना की। अबू आजमी ने सोशल मीडिया पर लिखा है कि मैं इस संबंध में अखिलेश यादव से बात कर रहा हूँ। जब MVA में कोई इस तरह की भाषा बोलता है तो फिर बीजेपी और उनमें क्या अंतर रह जाएगा? हमें उनके साथ क्यों रहना चाहिए?

सांप्रदायिक विचारधारा का हिस्सा नहीं बनेंगे

बता दें कि शिवसेना (यूबीटी) एमएलसी मिलिंद नार्वेकर ने बाबरी विध्वंस की एक तस्वीर एक्स पर पोस्ट की थी। जिसमें बाल ठाकरे के उस कथन को लिखा गया था कि मुझे उनलोगों पर गर्व है, जिन्होंने ऐसा किया। इस पोस्ट के कार्ड में उद्धव ठाकरे और आदित्य ठाकरे की भी तस्वीरें थी। अबू आजमी ने ये भी लिखा है कि सपा महाराष्ट्र में अकेले चलेगी लेकिन महाविकास अघाड़ी में रहते हुए शिवसेना UBT की सांप्रदायिक विचारधारा का हिस्सा हरगिज नहीं बन सकती है।

 

बांग्लादेश पर आंख उठाया तो दिल्ली में फहराएगा इस्लाम का झंडा, बांग्लादेशी मौलाना बोला- मुंह देखता रह जाएगा मोदी

मोदी रह गया तो ज्यादा शादियां नहीं कर पाओगे! निकाह के नाम पर रो पड़े सपा के पूर्व सांसद

Advertisement