नई दिल्ली: देश का मौसम बदल चुका है. सर्दी का मौसम चल रहा है. उत्तर भारत घने कोहरे की चपेट में है. दक्षिण भारत और पूर्वोत्तर भारत में आंधी के साथ बारिश हो रही है. मौसम विभाग ने इस हफ्ते चक्रवाती तूफान आने की आशंका जताई है. तीनों पहाड़ी राज्यों में बर्फबारी हो रही है, जिसके चलते सर्द हवाएं देशभर में ठंड बढ़ा सकती हैं. विश्व मौसम विज्ञान संगठन (WMO) ने अनुमान जताया है कि ला नीना के प्रभाव के चलते दिसंबर-जनवरी के महीनों में उत्तर भारत में सामान्य से अधिक ठंड पड़ सकती है. भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने 28 नवंबर तक का लेटेस्ट अपडेट जारी किया है.
मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार पूर्वी भूमध्यरेखीय हिंद महासागर और उससे सटे दक्षिण अंडमान पर ऊपरी हवा का चक्रवाती सर्कुलेशन सक्रिय है, जो महासागर के मध्य क्षोभमंडल तक फैला हुआ है. इसके प्रभाव से कम दबाव का क्षेत्र बनने की संभावना है. 23 नवंबर को इसके पश्चिम-उत्तरपश्चिम की ओर दक्षिण-पूर्व बंगाल की खाड़ी की ओर बढ़ने की संभावना है. अगले 2 दिनों के दौरान दक्षिण बंगाल की खाड़ी के मध्य भागों में कम दबाव का क्षेत्र बनेगा. पूर्वी भूमध्यरेखीय हिंद महासागर और उससे सटे दक्षिण में चक्रवाती सर्कुलेशन से एक trough line बनी हुई है. अंडमान सागर से मन्नार की खाड़ी तक निचले और मध्य Tropospheric level में ऊंचाई के साथ दक्षिण की ओर हवाओं के झुकाव के कारण एक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो गया है. इसके प्रभाव से तटीय राज्यों में तूफानी हवाएं चलेंगी और भारी वर्षा की चेतावनी है.
मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार आज यानी 23 नवंबर से 28 नवंबर तक दक्षिण भारत और पूर्वोत्तर भारत के राज्यों में हल्की से मध्यम बारिश होगी। कुछ स्थानों पर गरज और बिजली के साथ बारिश हो सकती है.
1. केरल, आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु और पुडुचेरी
2. अंडमान निकोबार द्वीप समूह, असम, मेघालय और नागालैंड
3. मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में बारिश होने की संभावना है.
चक्रवाती तूफान के प्रभाव के कारण 35 किमी प्रति घंटे से 45 किमी प्रति घंटे की गति से हवाएं चलने तथा 55 किमी प्रति घंटे तक की गति के झोंके आने की संभावना है. मछुआरों से अपील की गई है कि वे कोमोरिन क्षेत्र और मन्नार की खाड़ी, दक्षिण पूर्व बंगाल की खाड़ी, दक्षिण अंडमान सागर, उत्तर अंडमान सागर, दक्षिण पश्चिम बंगाल की खाड़ी, श्रीलंका तट और तमिलनाडु तट पर जाने से बचें।
Also read…
महाराष्ट्र चुनाव के रुझानों में तस्वीर लगभग साफ हो गई है. जनता ने महाविकास अघाड़ी…
महाराष्ट्र में वोटों की गिनती के बीच खबर आ रही है कि महायुति कल मुंबई…
अब तक मिली खबरों के मुताबिक यह कपल अपनी 8 और 4 साल की दो…
महायुति गठबंधन 210 सीटों पर आगे चल रही है, वहीं महाविकास अघाड़ी 68 सीटों पर…
झारखंड चुनाव में जेएमएम-कांग्रेस-राजद और वाम दल गठबंधन की जीत का सेहरा सब हेमंत सोरेन…
महाराष्ट्र के शुरूआती रुझानों से खुश होकर भाजपा समर्थकों ने महाराष्ट्र में सरकार बनाने का…