September 19, 2024
  • होम
  • उत्तरकाशी, नैनीताल समेत कई इलाकों में 13 सितंबर तक भारी बारिश का अलर्ट

उत्तरकाशी, नैनीताल समेत कई इलाकों में 13 सितंबर तक भारी बारिश का अलर्ट

हरिद्वार: उत्तराखंड के राज्य मौसम विभाग ने 11 से 13 सितंबर तक प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश होने की संभावना जताई है. इस कारण कई इलाको में विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग ने नैनीताल, चंपावत और उधम सिंह नगर जिलों में भारी बारिश के साथ बिजली गिरने और तेज गरज-चमक की भी चेतावनी दी है।

11 से 13 सितंबर तक अलर्ट

मौसम विभाग ने बताया कि उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, और टिहरी जिलों में भी इसी अवधि में आकाशीय बिजली के साथ तेज वर्षा की संभावना है। देहरादून, पौड़ी गढ़वाल, पिथौरागढ़, बागेश्वर, और अल्मोड़ा जिलों में 12 सितंबर को भारी बारिश हो सकती है। इन जिलों में आकाशीय बिजली और गरज-चमक के साथ तेज बारिश की संभावना जताई गई है। इसके अलावा, हरिद्वार जिले में भी 11 से 13 सितंबर के बीच तेज बारिश और बिजली गिरने की चेतावनी जारी की गई है।

सावधानी बरतने की हिदायत

इसके कारण मौसम विभाग ने लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है. इसके साथ ही लोगों को संवेदनशील इलाके में भूस्खलन और चट्टान गिरने जैसी घटनाओं होने को लेकर भी सावधानी बरतने के लिए कहा गया हैं. इस कारण रास्ता भी बंद हो सकता है. साथ ही, निचले इलाकों में जलभराव और बाढ़ की स्थिति भी उत्पन्न हो सकती है, जिससे जन-जीवन और संपत्ति को नुकसान पहुंच सकता है। मौसम विभाग ने सभी जिलों के निवासियों को सतर्क रहने और सुरक्षित स्थानों पर शरण लेने की सलाह दी है। विभाग ने प्रशासन और आम जनता को इस दौरान अत्यधिक सावधानी बरतने की हिदायत दी है ताकि किसी भी तरह की अनहोनी होने से बचा जा सके।

यह भी पढ़ें: योगी सरकार ने किया इन IPS अफसरों का तबादला, लिस्ट जारी

Tags

विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन