लखनऊ। माफिया डॉन मुख्तार अंसारी की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि हार्ट अटैक की वजह से उसकी जान गई है। गुरूवार शाम तबीयत खराब होने के बाद उसे बांदा जेल से रानी दुर्गावती मेडिकल कॉलेज ले जाया गया। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार उसने रोजा रखा था। इफ्तार करने के बाद उसकी […]
लखनऊ। माफिया डॉन मुख्तार अंसारी की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि हार्ट अटैक की वजह से उसकी जान गई है। गुरूवार शाम तबीयत खराब होने के बाद उसे बांदा जेल से रानी दुर्गावती मेडिकल कॉलेज ले जाया गया। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार उसने रोजा रखा था। इफ्तार करने के बाद उसकी तबीयत अचानक बिगड़ गई। बता दें कि कुछ दिनों पहले मुख्तार के परिवार ने उसे जहर दिए जाने का आरोप लगाया था।
लगभग ढाई साल से बांदा जेल में बंद पूर्वांचल के माफिया मुख्तार अंसारी की गुरुवार देर रात हार्ट अटैक से मौत हो गई। मुख्तार को मौत से लगभग तीन घंटे पहले ही इलाज के लिए मंडलीय कारागार से मेडिकल कॉलेज लाया गया। बता दें कि नौ डॉक्टरों की टीम उसका इलाज कर रही थी। रात लगभग साढ़े दस बजे प्रशासन ने मुख्तार की मौत की सूचना सार्वजनिक की। मुख्तार की मौत के बाद पूरे प्रदेश में अलर्ट जारी किया गया है तथा कई जिलों में धारा 144 लगाई गई है।
माफिया डॉन मुख्तार अंसारी की मौत पर उनके बेट उमर अंसारी ने कहा कि मुझे प्रशासन की तरफ से अब तक कुछ नहीं बताया गया। उसने कहा कि मुझे मीडिया के माध्यम से बताया गया है। लेकिन पूरा देश सबकुछ जानता है। उमर ने कहा कि दो दिन पहले ही मैं उनसे मिलने गया था लेकिन मुझे मिलने नहीं दिया गया। उमर ने आगे कहा कि मैंने इस बात को पहले भी कहा था और अब भी कह रहा हूं कि उन्हें स्लो प्वाइजन दिया गया। हम इसके लिए कोर्ट जाएंगे।