चंडीगढ़। पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान के बॉर्डर से सटें पंजाब अलर्ट मोड पर है. यहां पर बड़ा आतंकी हमला होने का अंदेशा जताया जा रहा है. कहा जा रहा है कि आतंकवादियों के निशाने पर पंजाब पुलिस के कई बड़े अफसर हैं. सुरक्षा एजेंसियों को मिले खास इनपुट बता दें कि कई सारे केंद्रीय खुफिया एजेंसियों […]
चंडीगढ़। पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान के बॉर्डर से सटें पंजाब अलर्ट मोड पर है. यहां पर बड़ा आतंकी हमला होने का अंदेशा जताया जा रहा है. कहा जा रहा है कि आतंकवादियों के निशाने पर पंजाब पुलिस के कई बड़े अफसर हैं.
बता दें कि कई सारे केंद्रीय खुफिया एजेंसियों ने पंजाब पुलिस को अलर्ट भेजा है. इन्होंने राज्य में बड़े आतंकी हमले होने की आशंका जताई है. सुरक्षा एजेंसियों को ऐसे इनपुट मिले हैं कि यहां पर आतंकी पंजाब पुलिस के बड़े अफसरों को निशाना बना सकते हैं. पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान से सटे होने के कारण पंजाब प्रशासन भी अलर्ट हो गई है.
गौरतलब है कि खुफिया एजेंसियों को ऐसी इनपुट मिली है कि, खालिस्तानी समर्थक पंजाब में आतंकी गतिविधियां कर सकते हैं. दरअसल खालिस्तानी समर्थक परमजीत सिंह पम्मा राज्य के नामी गैंगस्टर जग्गू भगवानपुरिया के गैंग के साथ मिलकर कोई बहुत बड़ा आतंकी साजिश रच रहा है. इस दौरान पंजाब पुलिस के कई बड़े अफसर को निशाना बनाने के लिए किसी सरकारी बिल्डिंग पर हमला किया जा सकता है.