लखनऊ: उत्तर प्रदेश के पड़ोसी राज्य हरियाणा में पिछले तीन दिनों से हिंसा की आग सुलग रही है. दिल्ली से 100 किमी दूर मेवात में हुई हिंसा में अब तक पांच लोगों की जान जा चुकी है. ये दंगे हरियाणा की आर्थिक राजधानी गुड़गांव तक पहुंच गए हैं. हिंसा की इसी आग को यूपी तक […]
लखनऊ: उत्तर प्रदेश के पड़ोसी राज्य हरियाणा में पिछले तीन दिनों से हिंसा की आग सुलग रही है. दिल्ली से 100 किमी दूर मेवात में हुई हिंसा में अब तक पांच लोगों की जान जा चुकी है. ये दंगे हरियाणा की आर्थिक राजधानी गुड़गांव तक पहुंच गए हैं. हिंसा की इसी आग को यूपी तक पहुंचने से रोकने के लिए योगी सरकार ने कड़े कदम उठाए हैं जहां हरियाणा और मथुरा की सीमाओं को तत्काल प्रभाव से सील कर दिया गया है. वहीं हरियाणा से जुड़े यूपी के जिलों में अलर्ट जारी कर दिया है जिसमें पश्चिम उत्तर प्रदेश में मेरठ, अलीगढ़, मुजफ्फरनगर समेत कई जिले शामिल हैं.
दरअसल हरियाणा के नूंह में सोमवार को विश्व हिंदू परिषद की ब्रज मंडल यात्रा पर पथराव किया गया था. इससे हिंसा भड़क गई और दो गुटों में पत्थरबाजी के साथ फायरिंग हुई. इस दौरान दो होमगार्ड समेत पांच लोगों की जान जा चुकी है वहीं 50 से अधिक पुलिस अधिकारी, कर्मचारी घायल हैं. मेवात के नूंह से इस हिंसा की शुरुआत हुई जो गुड़गांव तक पहुंच गई है. एहतियातन रेवाड़ी, पलवल, फरीदाबाद समेत पांच जिलों में धारा 144 लागू कर दी गई है और इंटरनेट सेवाओं को भी बंद कर दिया गया है. मंगलवार को सभी शिक्षण संस्थान और कोचिंग सेंटर को भी तत्काल प्रभाव से बंद करने के निर्देश दिए गए हैं.
पड़ोसी राज्य में हुए दंगों को लेकर यूपी के मथुरा में पुलिस अलर्ट हो गई है। अतिरिक्त पुलिस बल को हरियाणा यूपी बॉर्डर पर तैनात कर दिया गया है. सीमावर्ती गांव में ख़ास चौकसी भी बरती जा रही है जहां के कोटवन बॉर्डर पर एक्स्ट्रा पुलिस फोर्स को भी लगाया गया है. इसी क्रम में कोटवन बॉर्डर का एसएसपी शैलेश पांडे ने जायजा भी लिया जहां से किसी भी वहां को हरियाणा की तरफ नहीं जाने दिया जा रहा है.
एक समाचार एजेंसी से बात करते हुए सीएम खट्टर ने कहा, “यह एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना है। एक यात्रा का आयोजन किया जा रहा था, जिसके दौरान कुछ लोगों ने यात्रियों और पुलिस पर हमला करना शुरू कर दिया। कई जगहों पर हिंसा की घटनाएं सामने आईं। नूंह जिले में भारी पुलिस तैनात की गई है।” आसपास के इलाके. नूंह में भी कर्फ्यू लगा दिया गया है और कुछ जगहों पर धारा 144 लगा दी गई है. करीब 44 एफआईआर दर्ज की गई हैं और 70 लोगों को हिरासत में लिया गया है. उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. अब तक 5 लोगों की मौत हो चुकी है “दो पुलिस अधिकारियों सहित कई लोगों की जान गई है। हम उन्हें हर संभव सहायता प्रदान करेंगे। मैं आम लोगों से जिले में शांति बनाए रखने की अपील करता हूं।”