देहरादून। भारी बारिश के कारण पूरा उत्तराखंड रेड अलर्ट पर है. मौसम विभाग ने बताया है कि राज्य के चंपावत, हरिद्वार और राजधानी देहरादून में अगले 24 घंटे तक भारी बारिश हो सकती है. ऐसे में इन जिलों में पूरा दिन प्रशासन के लिए चुनौती भरा हो सकता है. बरसात से पूरा उत्तराखंड रेड अलर्ट […]
देहरादून। भारी बारिश के कारण पूरा उत्तराखंड रेड अलर्ट पर है. मौसम विभाग ने बताया है कि राज्य के चंपावत, हरिद्वार और राजधानी देहरादून में अगले 24 घंटे तक भारी बारिश हो सकती है. ऐसे में इन जिलों में पूरा दिन प्रशासन के लिए चुनौती भरा हो सकता है.
इस समय उत्तरी भारत का पहाड़ी राज्य पूरा उत्तराखंड भारी बारिश के कारण रेड अलर्ट पर है. यहां के मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक डॉ बिक्रम सिंह ने बताया है कि सोमवार को दून, पौड़ी, हरिद्वार और टिहरी में भारी बारिश दर्ज की गई है. वहीं मंगलवार यानी आज भी पूरे प्रदेश में भारी बारिश की आशंका जताई गई है.
गौरतलब है कि राज्य की मौसम विभाग ने चेताया है कि, नैनीताल, चंपावत, यूएसनगर जिलों में अत्यधिक बारिश हो सकती है. ऐसे में जरूरी नहीं होने पर लोगों को आवागमन करने के लिए मना किया गया है. वहीं जरूरी होने पर प्रशासन की गाइडलाइन को पालन करने लिए कहा गया है. 12 जुलाई के बाद से बारिश में कुछ कमी देखी जा सकती है. वहीं 14 जुलाई तक मध्यम से भारी बारिश होने की आशंका है.