Loksabha Election Result 2024: उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी को बड़ा झटका लगा है। यूपी की कई प्रमुख सीटों पर बीजेपी को करारी हार मिली है, इसमें से एक सीट फैजाबाद भी है। बता दें कि फैजाबाद सीट में ही राम लला की अयोध्या आती है। इस सीट पर बीजेपी की हार से सब हैरान हैं। ऐसा माना जा रहा था कि राम मंदिर बनने के बाद इस सीट को जीतना भाजपा के लिए आसान होगा लेकिन परिणाम चौंकाने वाले आए।
बता दें कि समाजवादी पार्टी के अवधेश प्रसाद ने बीजेपी प्रत्याशी को 54,567 वोटों से हरा दिया। अवधेश प्रसाद को कुल 5,54,289 वोट मिले जबकि लल्लू सिंह को 4,99,722 मत हासिल हुए। आइए जानतें हैं इस सीट पर बीजेपी के हार के कारण–
बीजेपी अयोध्या सीट पर अखिलेश यादव के प्रयोग का काट नहीं निकाल सकी। दरअसल सामान्य सीट होने के बाद भी अखिलेश ने इस सीट से अयोध्या की सबसे बड़ी दलित आबादी पासी समाज से उम्मीदवार उतारा। अवधेश पासी 6 बार विधायक, मंत्री रह चुके हैं।
बीजेपी ने लल्लू सिंह को तीसरी बार यहां से अपना प्रत्याशी बनाया। वो 2014 और 2019 का लोकसभा चुनाव जीत चुके हैं। लल्लू सिंह ने ही विपक्ष को संविधान बदलने का मुद्दा दिया। उन्होंने कहा था कि मोदी सरकार को संविधान बदलने के लिए 400 सीट चाहिए।
फैजाबाद में दलित चेहरा उतारना अखिलेश के लिए फायदेमंद साबित हुआ। न सिर्फ दलित जातियां बल्कि कुर्मी और ओबीसी ने भी गोलबंद होकर सपा के पक्ष में वोट डाला। राम मंदिर निर्माण के बाद भी अखिलेश की बिछाई बिसात के सामने बीजेपी हार गई।
Lok Sabha Elections Result: पूर्णिया में जीत के बाद भावुक हुए पप्पू यादव, समर्थकों से लिपटकर खूब रोए
केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने लोकसभा में ‘एक राष्ट्र, एक चुनाव’ विधेयक पेश…
पत्नी से तनावपूर्ण संबंधों के चलते अतुल सुभाष की आत्महत्या के बीच हरियाणा से तलाक…
मध्य प्रदेश के इंदौर को भिखारी मुक्त शहर बनाने के लिए जिला प्रशासन ने कड़ा…
हमीदा बानो काम की तलाश में दुबई जाना चाहती थी, लेकिन ट्रैवल एजेंट ने उसे…
एक राष्ट्र एक चुनाव लोकसभा में पेश किया जा चुका है। केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुन…
नई दिल्ली: कलावा एक धार्मिक धागा है जिसे हिंदू धर्म में पूजा और श्रद्धा के…