लखनऊ: उत्तर प्रदेश में तीसरे चरण के तहत प्रदेश की 10 सीटों फिरोजाबाद, हाथरस, फतेहपुर सीकरी, आगरा, बरेली, संभल, बदायूं, एटा, आंवला और मैनपुरी सीट पर वोटिंग जारी है. इसी बीच सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने सपाइयों से खास अपील की है. उन्होंने कहा है कि किसी भी गड़बड़ी की आशंका होने पर सबूत के तौर पर वीडियो तुरंत भेजें.
सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने एक्स पोस्ट कर सपा कार्यकर्ताओं से खास अपील करते हुए लिखा कि सपा और इंडिया गठबंधन के हर बूथ एजेंट, पदाधिकारी, उम्मीदवार, कार्यकर्ता, समर्थक और जनता से अपील है कि वो सावधान और सतर्क रहें और वोटिंग खत्म होने के बाद जब तक ईवीएम स्ट्रॉंग रूम तक पहुंच न जाए, तब तक पूरी तरह से सतर्क रहें. किसी भी गड़बड़ी की आशंका होने पर सबूत के तौर पर वीडियो तुरंत भेजे. अपने वोट की रक्षा के लिए बूथ रक्षक और संविधान के सिपाही के रूप में जी-जान लगा दें.
इससे पहले सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने मीडिया से बात करते हुए दावा किया था कि मैनपुरी में बीजेपी के लोग शाम तक बूथ लूटने की कोशिश करेंगे. साथ ही अखिलेश यादव ने कहा कि इस मामले में चुनाव आयोग संज्ञान ले. मैनपुरी में समाजवादियों को प्रशासन बंद कर रहा है. कन्नौज मामले में सपा मुखिया अखिलेश यादव ने कहा कि मैंने आपको छू लिया और आपको अब नहाना होगा, यही बीजेपी कर रही है.
यह भी पढ़े-
बीजेपी नेता संगीत सोम के विवादित बोल, अखिलेश यादव को बताया बाबर की औलाद
उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) ने डियो कैडर में सहायक ऑपरेटर और…
रेलवे भर्ती बोर्ड ने एक बार फिर भारतीयों का पिटारा खोल दिया है। बोर्ड ने…
महाराष्ट्र में छगन भुजबल के अजित पवार वाली एनसीपी के नेता भुजबल नई सरकार में…
रविचंद्रन अश्विन ने 2024 में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दौरान अचानक रिटायरमेंट लेने का फैसला किया…
गुरुवार को अंबेडकर विवाद को लेकर संसद में जबरदस्त हंगामा देखने को मिला। इस दौरान…
25 साल की सेवा पूरी करने के बाद कर्मी अपने गृह क्षेत्र के नजदीक जा…