मैनपुरी: उत्तर प्रदेश के मैनपुरी से समाजवादी पार्टी की सांसद डिंपल यादव को इस लोकसभा चुनाव में एक बार फिर टिकट दिया गया है। जिसकी वजह से इस लोकसभा सीट पर वह खूब पसीना बहाते हुए दिख रही है। इस बार उनकी बेटी अदिति यादव भी अपनी मां के लिए जनता के बीच जाकर चुनाव प्रचार में शामिल हो रही है। पिछले एक महीने में कई बार उन्हें डिंपल के साथ मंचों पर देखा गया है।
शुक्रवार को उन्हें एक बार फिर मंच पर देखा गया। लेकिन इस बार खास बात यह थी कि अदिति इस बार मंच पर मां डिंपल यादव के साथ नहीं थीं। वह पार्टी के कार्यकर्ताओं के बीच अकेले चुनाव प्रचार करती दिखीं। इससे लोग अंदाजा लगा रहे हैं कि वह राजनीति में एंट्री लेने की तैयारी में नहीं है बल्कि उन्होंने एंट्री ले ली हैं। उन्होंने शुक्रवार को एक नुक्कड़ सभा में हिस्सा लिया जहां उन्होंने सात मई को होने वाले मतदान में अपनी मां को जिताने की अपील की।
पार्टी के कार्यकर्ताओं ने उन्हें चांदी का मुकुट, पुष्प माला और पगड़ी पहनाकर स्वागत किया। वहीं अदिति भी कार्यकर्ताओं के बीच बहुत कॉन्फिडेंट दिखीं। बता दें कि समाजवादी पार्टी इस बार बड़ी जनसभाएं न करके छोटी-छोटी नुक्कड़ सभाएं कर रही है। ऐसी ही एक नुक्कड़ सभा शुक्रवार को हुई, जिसमें अदिति यादव मौजूद हुई और समाजवादी पार्टी को जिताने की अपील की।
यह भी पढ़े-
बिहार में वोटिंग पर्सेंटेज कम होना NDA के लिए खतरे की घंटी, वोटर्स में नहीं दिखा उत्साह
अविवाहित जोड़ों को अनुमति देने वाले OYO को बुक करने के लिए किसी भी शहर…
बिहार में बहार है, नीतीश कुमार है' के बाद जेडीयू ने नारा दिया है, 'जब…
राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि यह युवा इसलिए मारा गया क्योंकि वह दलित था…
उत्तराखंड के निकाय चुनाव की तारीखों का ऐलान सोमवार को कर दिया गया है। राज्य…
केंद्र सरकार ने निशुल्क एवं अनिवार्य शिक्षा का अधिकार (RTE) नियम, 2010 में बड़ा संशोधन…
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का शेड्यूल जल्द ही जारी कर दिया जायेगा. पिछली चैंपियंस ट्रॉफी…