लखनऊ: लोकसभा चुनाव के सातवें और आखिरी चरण की वोटिंग जारी है और उत्तर प्रदेश में सातवें फेज में 13 सीटों पर मतदान हो रहा है. इसी बीच सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने एक बड़ा दावा किया है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने जनता की तरफ पीठ करके बैठे हैं. 140 से उपर एनडीए नहीं […]
लखनऊ: लोकसभा चुनाव के सातवें और आखिरी चरण की वोटिंग जारी है और उत्तर प्रदेश में सातवें फेज में 13 सीटों पर मतदान हो रहा है. इसी बीच सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने एक बड़ा दावा किया है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने जनता की तरफ पीठ करके बैठे हैं. 140 से उपर एनडीए नहीं जाएगी और उनके इस दावे से यह संकेत मिलते हैं कि उन्होंने इंडिया गठबंध के 400 से ज्यादा सीटें जीतने के दावा किया है.
वहीं लोकसभा चुनाव के सातवें चरण को लेकर अखिलेश यादव ने एक्स पर पोस्ट करते हुए मतदाताओं से वोट की भी अपील की है. सपा प्रमुख ने एक्स पर लिखा कि साल 2024 के ऐतिहासिक लोकसभा चुनाव के सातवें चरण के सभी मतदाताओं से ये अपील है कि संविधान ने आपको जो अधिकार दिया है, उसका सदुपयोग करें और अपना कर्तव्य निभाते हुए वोट डालने जरूर जाएं.
दहेज़ में नहीं मिला रजाई तो भड़क गई सास, नहीं मनाने दी बेटे-बहू को सुहागरात