लखनऊ: हर साल की तरह इस बार भी जय प्रकाश नारायण की जयंती को लेकर उत्तर प्रदेश में सियासत गरमा गई है। लखनऊ स्थित जेपीएनआईसी के गेट पर पुलिस प्रशासन ने ऊंची टिन की दीवार लगा दी है। जिसके बाद देर रात अचानक सपा अध्यक्ष मौके पर पहुंच गए और हड़कंप मच गया। अखिलेश यादव ने आरोप लगाया कि यहां टिन क्यों लगाई गई। सरकार क्या छिपाना चाहती है।
जेपीएनआईसी में आज 11 अक्टूबर को जय प्रकाश नारायण की जयंती पर सपा अध्यक्ष का कार्यक्रम होना है। गेट पर जिस तरह से टिन शेड लगाया गया है, उसे लेकर सपा ने योगी सरकार पर हमला बोला है। अखिलेश ने पूछा कि यह सरकार एक महापुरुष का सम्मान क्यों नहीं करने दे रही है। अखिलेश यादव ने कहा कि यह पहली बार नहीं है। हर साल समाजवादी यहां जुटते थे और महापुरुष जेपी को माल्यार्पण करते थे। यह समाजवादियों का संग्रहालय है। यहां उनकी प्रतिमा लगी है लेकिन अब सरकार ने यहां टिन शेड लगा दिया है। अखिलेश ने सवाल उठाया कि क्या यह संभव है कि सरकार जेपीएनआईसी को बेचने की तैयारी कर रही है। टीन शेड लगाकर सरकार कुछ छिपाना चाहती है।
“ये टीन शेड लगाकर सरकार कुछ तो छिपाना चाह रही है। कहीं ऐसा तो नहीं कि बेचने की तैयारी हो, किसी को देना चाहते हो।”
– माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव जी pic.twitter.com/4grxcvRWP5
— Samajwadi Party (@samajwadiparty) October 10, 2024
पिछले साल भी सपा अध्यक्ष जेपीएनआईसी के 8 फीट ऊंचे गेट पर कूदकर पुष्प अर्पित करने गए थे। अखिलेश ने कहा कि दीवार इसलिए खड़ी की गई है ताकि जनता जेपी को श्रद्धांजलि न दे सके। भाजपा ने जो रास्ता बंद किया है, वह उनकी बंद सोच का प्रतीक है। देश की आजादी में हिस्सा न लेने वाले भाजपा के साथियों के अंदर का यह अपराध बोध है, जो उन्हें क्रांतिकारियों की जयंती पर भी लोगों को श्रद्धांजलि देने की इजाजत नहीं देता।
Also Read- रतन टाटा के पार्थिव शरीर के पीछे साए की तरह कौन रहा?
जितना पैसा टाटा ग्रुप ने दान किया उतना तो कई दिग्गज अरबपतियों के पास भी नहीं