प्रयागराज। सीएम योगी के बाद आज समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव भी महाकुंभ में पहुंच गए हैं। वह महाकुंभ में आस्था की डुबकी लगाएंगे। अखिलेश यादव अपने बेटे अर्जुन के साथ महाकुंभ में पहुंचे हैं। माना जा रहा है कि उनके बेटे भी उनके साथ महाकुंभ में स्नान कर सकते हैं। सपा अध्यक्ष चार्टर्ड विमान से लखनऊ से प्रयागराज हवाईअड्डे पहुंचे, जहां बड़ी संख्या में सपा कार्यकर्ता उनके स्वागत के लिए पहुंचे थे। इसके बाद अखिलेश यादव समाजवादी पार्टी के शिविर में भी जाएंगे और कई संत-महात्माओं के पंडालों में जाकर उनके दर्शन करेंगे।
इससे पहले सपा अध्यक्ष ने 23 जनवरी को ही महाकुंभ जाने की योजना बनाई थी, लेकिन किसी कारण इसे टाल दिया गया था। अखिलेश यादव फिर संगम नगरी गए हैं। उनकी महाकुंभ यात्रा को लेकर सपा की ओर से पूरी तैयारियां कर ली गई हैं। हालांकि अभी यह पुष्टि नहीं हुई है कि उनके साथ स्नान के लिए कौन जाएगा। इससे पहले मकर संक्रांति पर उन्होंने हरिद्वार में गंगा स्नान किया था। जिसके बाद उन्होंने कहा था कि वह पूरे परिवार के साथ महाकुंभ में स्नान करने जाएंगे। मां गंगा जब बुलाएंगी तो वह संगम जाएंगे।
अखिलेश यादव महाकुंभ में सरकार की व्यवस्थाओं को लेकर सवाल उठाते रहे हैं। उन्होंने सरकार से सभी कमियों को दूर करने की मांग की थी। इससे पहले सपा प्रमुख ने महाकुंभ में आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या के आंकड़ों को भी फर्जी बताया था। अखिलेश यादव ने गोरखपुर से आ रही खाली ट्रेनों का वीडियो शेयर कर दावा किया था कि सरकार फर्जी आंकड़े दिखा रही है।
ये भी पढ़ें- 15 मिनट नागा साधुओं को दे दो, यूपी के सारे मुल्ले .., टी राजा ने…
रंग दे बसंती, मां तुझे सलाम समेत इन भोजपुरी फिल्मों में है देशभक्ति की भावना!