लखनऊ: सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने 8 नवंबर 2024 को खजांची का 8वां जन्मदिन बड़े धूमधाम से मनाया। खजांची एक बच्चा है जिसका जन्म 2016 में नोटबंदी के दौरान बैंक की लाइन में हुआ था। इस दिन को खास बनाने के लिए हर साल अखिलेश यादव खजांची और उनके परिवार को बुलाते हैं और इस मौके पर भव्य समारोह का आयोजन करते हैं. इस बार भी उन्होंने इस मौके को बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया.
8 नवंबर 2016 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश में नोटबंदी की घोषणा की थी, जिसके बाद पुराने नोट बदलने के लिए बैंकों में लंबी लाइनें लग गईं। वहीं इसी बीच कानपुर देहात की एक महिला ने बैंक की लाइन में ही अपने बेटे को जन्म दे दिया. अखिलेश यादव ने बच्चे का नाम “खजांची” रखा क्योंकि वह उसी ऐतिहासिक क्षण का हिस्सा था जब देश में वित्तीय संकट के कारण लोगों को बैंकों में घंटों इंतजार करना पड़ा था। इस मौके पर अखिलेश यादव ने बीजेपी और पीएम मोदी पर जोरदार हमला बोला. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लिखा “नोटबंदी की पीढ़ी में जन्मे खजांची 8 साल के हो गए हैं और नोटबंदी की विफलता का इतिहास भी कई साल पुराना हो गया है।
अखिलेश ने इसे ”दुनिया के आर्थिक इतिहास की सबसे भ्रष्ट घटना” बताया. उन्होंने कहा कि नोटबंदी के दौरान जितने भी दिखावटी लक्ष्य रखे गए थे, उनमें से एक भी हासिल नहीं किया जा सका। अखिलेश यादव ने यह भी कहा कि नोटबंदी का असर धीमे जहर की तरह था, जिससे किसानों, मजदूरों, मध्यम वर्ग, कामकाजी लोगों, पेशेवरों, छोटे दुकानदारों और रेहड़ी-पटरी वालों को नुकसान हुआ. अखिलेश ने कहा, ”नोटबंदी के कारण बीजेपी की नोटबंदी हुई।” उन्होंने कहा कि इससे मंदी आई और कई उद्योग-धंधे बंद हो गए।
इसी साल 8 साल के होने पर कोषाध्यक्ष ने सपा प्रमुख अखिलेश यादव से मुलाकात की. इस दौरान कैशियर ने सूट पहना हुआ था और ‘हैप्पी बर्थडे’ गाना बज रहा था. अलोकतांत्रिक यादव ने उन्हें लोधी खली और उनके बाद की पुस्तकें और किताबें दीं। हर साल इसी तरह अखिलेश यादव खजांची और उनके परिवार को बुलाकर इस खास दिन को मनाते थे.
ये भी पढ़ें: अखिलेश यादव ने मोदी गवर्मेंट को बताया गलत, ये सुनते ही बौखला उठी BJP, अब तय करेगी जनता!