Inkhabar logo
Google News
'राजनीति में त्याग की कोई जगह नहीं', महाराष्ट्र में सीट बंटवारे पर अड़े अखिलेश, उद्धव परेशान

'राजनीति में त्याग की कोई जगह नहीं', महाराष्ट्र में सीट बंटवारे पर अड़े अखिलेश, उद्धव परेशान

नई दिल्लीः महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए राज्य की पार्टियां अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर रही हैं। इसी के साथ पार्टियों में सीट बंटवारे को लेकर भी खींचतान जारी है।  इस बीच समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव राज्य में सीटों के बंटवारे से खुश नहीं हैं और उन्होंने महा विकास अघाड़ी (एमवीए) को चेतावनी तक दे दी है। सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने यहां तक ​​कह दिया कि राजनीति में त्याग की कोई जगह नहीं है।

जिद पर अड़े अखिलेश 

समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने कहा कि “महाराष्ट्र में सीटों के बंटवारे पर समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष फैसला लेंगे, पहले हम गठबंधन में बने रहने की कोशिश करेंगे। लेकिन अगर वे (महा विकास अघाड़ी) हमें गठबंधन में नहीं रखते हैं तो हम उन सीटों पर चुनाव लड़ेंगे जहां हमें वोट मिलेंगे या हमारा संगठन जहां काम कर रहा है। हम उन सीटों पर चुनाव लड़ेंगे जिससे गठबंधन को नुकसान न पहुंचे लेकिन राजनीति में त्याग की कोई जगह नहीं है।”

सपा प्रमुख अखिलेश यादव का यह बयान ऐसे समय में आया है जब कांग्रेस ने सपा द्वारा मांगी गई सीटों में से तीन पर अपने उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर दी है। कांग्रेस द्वारा उम्मीदवारों के नामों की घोषणा सपा के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है।

5 नहीं दी तो 25 पर लड़ेंगे

इससे पहले महाराष्ट्र समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अबू आजमी ने कहा था कि सीटों का बंटवारा पहले ही हो जाना चाहिए था। हम भी महा विकास अघाड़ी का हिस्सा हैं, लेकिन पता नहीं क्यों सीटों का बंटवारा नहीं हो रहा है। हम कभी नहीं चाहते वोटों का बंटवारा हो। हम चाहते हैं कि महा विकास अघाड़ी जीते लेकिन पता नहीं क्यों सीटों का बंटवारा नहीं हो रहा है। हम 5 सीटों पर जीत सकते हैं। अगर हमें वो 5 सीटें नहीं दी गई तो हम 25 सीटों पर चुनाव लड़ेंगे।

Also Read- ढोलकपुर का ढोल दुनिया के बच्चों को.., मन की बात में छोटा भीम और मोटू पतलू पर क्या बोले PM मोदी

2026 में इस तारीख को राजनीति से संन्यास ले लेंगे PM मोदी, फिर… ज्योतिषी ने बता दिया भविष्य

Tags

akhilesh yadavhindi newsinkhabarMaharashtra Elections 2024samajwadi partySP chief akhilesh yadavUddhav Thackeray
विज्ञापन