लखनऊ। लोकसभा चुनाव से पहले जातीय जनगणना को लेकर राजनीति भी तेज होती जा रही है। कांग्रेस सहित तमाम विपक्षी दल जातीय जनगणना कराने की मांग कर रहे हैं। कांग्रेस नेता राहुल गांधी भी खुलकर इस मुद्दे को उठा रहे हैं, जिसे लेकर अब समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने कांग्रेस पर तंज कसा है। अखिलेश यादव ने कहा कि यह चमत्कार है कि आज कांग्रेस भी इसकी मांग कर रही है।
अखिलेश यादव वे कहा कि जातीय जनगणना को लेकर तो कांग्रेस पार्टी अब मुखर हुई है, यह वही कांग्रेस पार्टी है, जिसने जातीय जनगणना के आंकड़े नहीं दिए। उन्होंने आगे कहा कि जातीय जनगणना नहीं होने दी, यह चमत्कार है, क्योंकि अब सबको एहसास हो गया है जब तक पिछड़े, दलित, आदिवासी और अल्पसंख्यक भाईयों को साथ नहीं लिया तो आप सफल नहीं होगे। अखिलेश ने कहा कि प्रधानमंत्री खुद यही कहते हैं कि हम पिछड़े हैं। अखिलेश यादव ने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि अब यदि पिछड़े, दलित और आदिवासी कुछ अगड़े भी कुछ जातीय जनगणना की मांग रहे हैं तो इसमें क्या बात है। यह तो चमत्कार इसलिए है कि कांग्रेस पार्टी भी अब इस चमत्कार में आ गई है।
समाजवादी पार्टी और कांग्रेस के बीच यह तल्खी मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव के बाद से बढ़ी हुई है। कांग्रेस ने मध्य प्रदेश में सपा को एक भी सीट नहीं दी है, जिसके बाद दोनों तरफ से एक दूसरे पर खुलकर बयानबाजी हो रही है। सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने तो कांग्रेस पर उनको धोखा देने का आरोप लगाया है। अखिलेश ने तो यहां तक कह दिया है कि कांग्रेस ने उनके साथ जैसे व्यवहार मध्य प्रदेश में किया है, वैसा ही व्यवहार कांग्रेस को यूपी में भी देखने को मिलेगा, क्योंकि यूपी में सपा सबसे बड़ी विपक्षी पार्टी है।
कई लोगों ने सवाल उठाया है कि तमिलनाडु में कई बार आतंकी हमलों को अंजाम…
फडणवीस-उद्धव की मुलाकात पर डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे की प्रतिक्रिया आ गई है। शिंदे ने…
मल्लिकार्जुन खड़गे ने अमित शाह पर बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर का अपमान करने का आरोप लगाया…
कोर्ट ने कहा कि अगर कोई हिंदू लड़की और मुस्लिम लड़का 'लिव इन रिलेशनशिप' में…
ग्रेटर नोएडा की एक सोसायटी में दो बच्चों के बीच हुए झगड़े के बाद एक…
दिल्ली सरकार संजीवनी योजना के नाम पर बुजुर्गों के लिए हेल्थ इंश्योरेंस देने का ऐलान…