लखनऊ. Akhilesh Yadav Stopped : समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव को इलाहाबाद यूनिवर्सिटी जाने से रोके जाने का मुद्दा गरमा गया है. उत्तर प्रदेश में सपा के कार्यकर्ता योगी सरकार के इस फैसले का विरोध करते हुए सड़कों पर उतर चुके है. इलाहाबाद के बालसन चौराहे पर विरोध-प्रदर्शन कर रहे सपा कार्यकार्ताओं का पुलिस के साथ हाथापाई होने की जानकारी सामने आई है. पुलिस और सपा कार्यकर्ताओं के बीच हुई इस हाथापाई में सपा के सांसद धर्मेंद्र यादव को चोट लगी है. उनके सर से खून बहने की जानकारी भी सामने आई है.
इलाहाबाद के अलावा राज्य के अलग-अलग शहरों में सपा कार्यकर्ता विरोध कर रहे हैं. राजधानी लखनऊ में समाजवादी पार्टी के नेता और कार्यकर्ता राजभवन का घेराव करने निकल चुके है. किसी भी परिस्थिति से निपटने के लिए यूपी राजभवन के बाहर बड़ी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है. उल्लेखनीय है कि सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव को मंगलवार सुबह इलाहाबाद जाने से रोका गया था.
अखिलेश ने खुद ट्वीट कर यह जानकारी दी कि मुझे इलाहाबाद यूनिवर्सिटी जाने से रोका जा रहा है. इस मसले पर विपक्षी नेताओं ने प्रतिक्रिया देते हुए इसे आपातकाल कहा था. जिसके बाद उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यह कहा था कि युनिवर्सिटी प्रशासन ने माहौल खराब होने की आशंका के मद्देनजर अखिलेश यादव के आने पर पाबंदी लगाई थी. जिसका पालन किया गया.
वहीं दूसरी ओर इस मसले पर प्रतिक्रिया देते हुए बहुजन समाज पार्टी की नेता मायावती ने कहा कि बीजेपी सपा-बसपा गठबंधन से डर गई है. इसी कारण वह इस तरीके से फैसले ले रही है. बताते चले कि इलाहाबाद युनिवर्सिटी में नेताओं के प्रवेश को रोकने का यह मामला पहला नहीं है. इससे पहले भी अखिलेश यादव सरकार में योगी आदित्यनाथ को इलाहाबाद विश्वविद्यालय में जाने से रोका गया था.
वीडियो क्रेडिट – उत्तर प्रदेश ओआरजी न्यूज
आज आईपीएल 25 के लिए चल रहे मॉक ऑक्शन में पंजाब किंग्स ने सबसे ऊंची…
उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले से एक ऐसी शादी की घटना सामने आई है, जहां…
फिल्म निर्माता सुभाष घई हिंदी सिनेमा के सबसे प्रतिभाशाली अभिनेताओं में से एक मनोज बाजपेयी…
अय्यर के शतक जड़ते ही आईपीएल मॉक औक्सन में उनकी किस्मत चमक गई. आईपीएल 2025…
जीमेल यूजर्स को Google Photos, Gmail,Google Drive और बाकी सर्विसेस के लिए 15GB का फ्री…
हाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में अभिनेता एजाज खान मुंबई की वर्सोवा सीट से चुनाव लड़ रहे…