अखिलेश की एसपी, मायावती की बीएसपी के महागठबंधन में घुसी राहुल की कांग्रेस तो यूपी में हो सकता है मोदी की बीजेपी का सफाया- सर्वे

2019 लोकसभा चुनाव से पहले रिपब्लिक ने सी वोटर के साथ मिलकर एक सर्वे किया है. इसमें लोकसभा की 543 सीटों पर जानकारी जुटाई गई है. मौजूदा हालातों में अगर लोकसभा चुनाव होते हैं और उत्तर प्रदेश में अखिलेश यादव की सपा, मायावती की बसपा और राहुल गांधी की कांग्रेस साथ आती है तो यहां बीजेपी को भारी नुकसान का सामना करना पड़ सकता है.

Advertisement
अखिलेश की एसपी, मायावती की बीएसपी के महागठबंधन में घुसी राहुल की कांग्रेस तो यूपी में हो सकता है मोदी की बीजेपी का सफाया- सर्वे

Aanchal Pandey

  • October 4, 2018 7:50 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्लीः 2019 लोकसभा चुनाव में अभी कुछ महीनों का वक्त बाकी है लेकिन चुनाव की आहट अभी से सुनाई देने लगी है. देश में इस समय तमाम मुद्दों को लेकर पक्ष-विपक्ष एक-दूसरे पर हमलावर है. मौजूदा समय में अगर लोकसभा चुनाव होते हैं तो उत्तर प्रदेश में सीटों का समीकरण किसे सत्ता की ओर ले जाएगा, यही जानने के लिए रिपब्लिक ने सी वोटर के साथ मिलकर सर्वे किया है. सर्वे में पता चला है कि अगर अखिलेश यादव की समाजवादी पार्टी, मायावती की बहुजन समाज पार्टी और राहुल गांधी की कांग्रेस एक साथ मिलकर चुनाव लड़ते हैं तो बीजेपी को बड़ा नुकसान हो सकता है.

सर्वे के मुताबिक, यूपी की 80 लोकसभा सीटों को लेकर तीन स्थितियों पर नजर डालें तो पहली में अगर सपा-बसपा का गठबंधन (इसमें कांग्रेस शामिल नहीं है) हुआ तो गठबंधन को 42, एनडीए को 36 और यूपीए को 2 सीटें मिल सकती हैं. दूसरी में अगर सपा, बसपा और कांग्रेस का गठबंधन हो तो गठबंधन को 56 सीटें मिल सकती हैं और एनडीए को 24 सीटों पर संतोष करना पड़ सकता है. तीसरी स्थिति में अगर मायावती अकेले चुनाव लड़ने का मन बनाती हैं तो ऐसे में बीजेपी फायदे में रहेगी. इस स्थिति में एनडीए को 70 सीटें, अन्य को 8 और यूपीए को 2 सीटें मिल सकती हैं.

रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह सर्वे अगस्त-सितंबर में किया गया है. लोकसभा की 543 सीटों के लिए किए गए सर्वे में 32547 लोगों से राय ली गई है. बिहार, गुजरात, दिल्ली, असम, अरुणाचल प्रदेश, आंध्र प्रदेश समेत कई राज्यों में कराए गए सर्वे में अलग-अलग स्थिति निकलकर सामने आई है. बताते चलें कि पिछले लोकसभा चुनाव में एनडीए ने यूपी की 80 में से 73 सीटों पर कब्जा जमाया था. 5 सीटें सपा को हासिल हुई थीं और 2 सीटें कांग्रेस को मिली थीं. बसपा का खाता भी नहीं खुल पाया था.

बिहार में राम विलास पासवान की LJP और उपेंद्र कुशवाहा की RLSP भागी तो मोदी की BJP को बड़ा नुकसान

 

Tags

Advertisement